भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन शुरुआती घंटे से ही रोमांच देखने को मिला. क्रीज पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. इस दौरान दूसरे दिन हंसकर एक दूसरे से बात करने वाले जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली तीसरे दिन आपस में भिड़ पड़े. दोनों के बीच काफी बहस भी देखने को मिली. लेकिन इन सबके बीच मैच में एक बार फिर बारिश ने खलल डाल दिया है. तीसरे दिन के खेल को बारिश के चलते फिर से रोक दिया गया है. लंच में 15 मिनट का समय बाकी था और तभी एजबेस्टन के मैदान पर फिर से बारिश आ गई. लेकिन इसके चलते लंच भी जल्दी ले लिया गया. हालांकि अब बारिश रुक चुकी और मैदान पर धूप निकल आई है. ऐसे में 5:25 मिनट पर दूसरे सत्र का खेल शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
200 पर पहुंची इंग्लैंड
27वें ओवर के साथ तीसरे दिन की शुरुआत हुई. हालांकि बेयरस्टो और स्टोक्स ने आते ही शॉट्स खेलने शुरू कर दिए और टीम के स्कोर को 84 के आगे बढ़ाना शुरू किया. कप्तान स्टोक्स जहां संभलकर खेल रहे थे, वहीं विराट के साथ हुई बहस के बाद बेयरस्टो ने तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी. उन्होंने पहले तो अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 91 तक पहुंच गए. हालांकि मैच के बीच में बारिश आ गई और 113 गेंद पर वो 91 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे.
वहीं दूसरी तरफ स्टोक्स की बात करें तो लगातार दो बार कैच ड्रॉप होने के बाद अंत में टीम के कप्तान बुमराह ने उनका शानदार कैच लिया और पवेलियन भेजा. दोनों एक अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे. स्टोक्स 25 रन बनाकर शार्दुर ठाकुर की गेंद पर शिकार हुए. इस तरह इंग्लैंड ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं. क्रीज पर फिलहाल सैम बिलिंग्स और बेयरस्टो की जोड़ी जमी है. इस तरह इंग्लैंड की टीम अभी भी 216 रन पीछे है.
ADVERTISEMENT