जसप्रीत बुमराह ने टॉस पर जीता दिल, गलत बोलने वाले इंग्लैंड के दिग्गज की बोलती कर दी बंद

जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट से कप्तान के रूप में नई पारी की शुरुआत की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट से कप्तान के रूप में नई पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा को कोरोना होने की वजह से इस टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का नेतृत्व करने का मौका मिला.  कप्तान के रूप में पहले ही टेस्ट में टॉस के मौके पर उन्होंने शानदार जवाब से फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि कप्तानी में पहला टॉस वे हार गए लेकिन कमेंटेटर मार्क बूचर की एक गलती को उन्होंने फौरन ठीक किया.

 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रहे मार्क बूचर ने टॉस के वक्त कहा कि बुमराह पहले तेज गेंदबाज हैं जो टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह ने फौरन उन्हें टोका और कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कोई तेज गेंदबाज भारत की कप्तानी कर रहा है. कपिल देव भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

 

कपिल ने 4 साल तक की कप्तानी

इसके बाद बूचर ने अपने बयान का बचाव किया और कहा कि कपिल ऑल राउंडर थे लेकिन बुमराह ने फिर से उन्हें ठीक किया. कपिल देव ने 1983 से 1987 के बीच भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी. कप्तानी करते हुए उन्होंने भारत के लिए 111 विकेट लिए थे. इस दौरान चार बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल भी उन्होंने किया था.

 

 

वहीं बुमराह ने कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर टॉस के वक्त कहा, ‘अच्छी फीलिंग है, एक बड़ी उपलब्धि. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. काफी उत्साहित हूं. तैयारी से काफी खुश हूं. लीस्टर में इंग्लिश मौसम के हिसाब से खुद को ढालना चाहता था.’

 

टीम इंडिया के 36वें कप्तान हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारत के 36वें कप्तान हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के लिए पहले उपकप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन रोहित के बीमार होने पर उन्हें जिम्मेदारी मिली है. अब ऋषभ पंत को उपकप्तानी दी गई है. एजबेस्टन टेस्ट में रोहित के नहीं होने पर शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला. वहीं अश्विन को एक बार फिर से मौका नहीं मिला.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share