IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसके साथ ही टीम इंडिया और इंलैंड की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. जिसमे टीम इंडिया के लिए अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला. करुण नायर को बाहर करके साई सुदर्शन को मौका दिया और नितीश रेड्डी के जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
मैनचेस्टर में अभ तक नहीं जीती टीम इंडिया
मैनचेस्टर के मैदान की बात करें तो अभी तक टीम इंडिया इस मैदान में नौ टेस्ट मैच खेल चुकी है. जिसमें भारत को चार मैच में हार मिली तो पांच टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए है. जिससे टीम इंडिया मैनचेस्टर के मैदान में अभी तक जीत नहीं दर्ज कर सकी है और भारत ने पिछली बार साल 2014 में यहाँ टेस्ट मैच खेला था, जब उसे इंग्लैंड के सामने हार मिली थी.
दांव पर सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी थी. जिसके चलते टीम इंडिया अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और वह मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी की दहलीज पर लाना चाहेगी.
टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज.
इंग्लैंड की Playing XI :- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल ने टीम पर...रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रोहित शर्मा ऐसे नहीं थे, कोहली का भी किया जिक्र
इंग्लैंड में छह विकेट लेकर क्रांति ने रचा इतिहास, ODI में ऐसा करने वाली बनीं भारत की चौथी गेंदबाज, जानें कौन है सबसे आगे ?
ADVERTISEMENT