भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. बोर्ड ने इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. साउदी को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने तक सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड की मैंस टीम के लिए स्पेशलिस्ट स्किल्स कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 774 विकेट लेने वाले गेंदबाज 36 साल के साउदी ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले इकलौते मैच से पहले टेस्ट टीम के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगे.
ADVERTISEMENT
नीरज चोपड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अरशद नदीम के साथ दोस्ती पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- अब चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी
साउदी की नियुक्ति शॉर्ट टर्म के लिए है, जिसके तहत वह पूरे घरेलू समर में इंग्लैंड की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे. बोर्ड ने यह बड़ा फैसला ऐसे समय में लिया है, जब इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सायकिल की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज इस साल के आखिर में द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए अपनी खेल ड्यूटी के साथ अपनी सलाहकार भूमिका को संतुलित करने के लिए तैयार हैं.
सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स में होगा. इसके बाद 2 जुलाई से दोनों के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से द ओवल में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए भी यह काफी अहम टेस्ट सीरीज होने वाली है, क्योंकि इस दौरे पर एक नई टीम इंडिया नजर आने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया. जिस वजह से भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर और नंबर चार की जगह खाली हो गई है. अब भारतीय टीम एक नए कप्तान के साथ इंग्लैंड को चुनौती देगी.
ADVERTISEMENT