इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बीच स्क्वॉड से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को रिलीज कर दिया. उन्हें इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए चुना था लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. गस एटकिंसन चोट की वजह से भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर थे. उनके लिए कहा जा रहा था कि वे लॉर्ड्स में खेल सकते हैं लेकिन इंग्लैंड ने एक ही बदलाव प्लेइंग इलेवन किया और जोफ्रा आर्चर को खिलाया. भारत और इंग्लैंड अभी दो टेस्ट के बाद 1-1 से बराबर हैं.
ADVERTISEMENT
विजडन की रिपोर्ट के अनुसार, एटकिंसन को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद रिलीज किया गया. वे अब अपने बचपन के क्लब स्पेंसर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए दिखेंगे. 12 जुलाई से इस क्लब का मुकाबला सनबरी क्लब के साथ है. वे 2019 में आखिरी बार स्पेंसर क्लब के लिए खेले थे. उन्होंने 2013 में 15 साल की उम्र में पहली बार इस क्लब के लिए डेब्यू किया था. तब भी मुकाबला सनबरी क्लब के साथ ही था. तब उन्होंने दो विकेट लिए थे और पांचवें नंबर पर बैटिंग की थी.
एटकिंसन के लिए उनके क्लब ने क्या कहा
स्पेंसर क्लब ने एटकिंसन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, इस सप्ताह की यह हमारी टीम शीट होगी. हम आखिरी बार 2014 में सनबरी से खेलने गए थे तब गस एटकिंसन ने फर्स्ट इलेवन लीग में डेब्यू किया था. इसलिए उचित ही है कि छह साल बाद वह स्पेंसर की जर्सी पहन रहे हैं और कल उसी विरोधी टीम के सामने खेलेंगे.
एटकिंसन का कमाल का टेस्ट करियर
एटकिंसन ने रिलीज किए जाने से पहले लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम के लिए एक्स्ट्रा की भूमिका निभाई. उन्होंने इस दौरान मैदान में ड्रिंक्स ले जाने का काम किया. टीम के साथ उन्होंने ट्रेनिंग भी की थी. एटकिंसन ने जुलाई 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था और अभी तक 12 मुकाबले खेल चुके हैं. इनमें 22 की औसत से 55 विकेट लिए हैं.
ADVERTISEMENT