सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने साल 2025 एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. एशिया कप का शेड्यूल आ चुका है और 9 से 28 सितंबर तक ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को अपना मुकाबला खेलेगी. ऐसे में गोस्वामी ने कहा है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलती है तो इससे पूरे देश का गुस्सा चरम पर होगा.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर आरोप, रिकी पॉन्टिंग को भी आया गुस्सा
भारत न खेले एशिया कप: गोस्वामी
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. अगर दोनों टीमें अपने ग्रुप में टॉप दो में रहीं तो वे सुपर-फोर चरण में फिर भिड़ेंगी और फाइनल में तीसरी बार आमने-सामने हो सकती हैं. यह टूर्नामेंट कुछ हफ्ते पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी के बाद हो रहा है, जिसमें कई भारतीयों की जान गई थी. गोस्वामी ने एक्स पर लिखा, "मेरा मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच छोड़ देना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ने देना चाहिए. हमें एशिया कप जीतने की जरूरत नहीं है. भारत सिर्फ इसलिए हिस्सा ले रहा है क्योंकि इससे अन्य देशों को आर्थिक मदद मिलती है. अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है, तो यह देश को गुस्सा दिलाएगा.
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल होस्ट है, लेकिन मैच यूएई में खेले जाएंगे. अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच छोड़ भी दे तो वे यूएई और ओमान को हराकर टॉप दो में जगह बना सकता है.
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान सालों से एक ही ग्रुप में रखे जाते हैं, चाहे वह आईसीसी टूर्नामेंट हो या एशिया कप. इससे दोनों देशों के बीच कम से कम एक मैच तय होता है, जो ब्रॉडकास्टर्स के लिए भारी कमाई का जरिया है, क्योंकि यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल आयोजनों में से एक है.
हाल ही में, रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग 'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स' में 'इंडिया चैंपियंस' को भी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच से हटना पड़ा था. सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी के बाद उन्हें 'पाकिस्तान विरोधी रुख' के लिए 'पाखंडी' कहा गया था.
ADVERTISEMENT