'शुभमन गिल शार्दुल नहीं कुलदीप को खिलाना चाहता था', भारतीय कप्तान के सपोर्ट में सुनील गावस्कर ने गंभीर पर साधा निशाना, कहा - एक कोच की टीम...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल का नाम लेकर इशारों-इशारों मे गंभीर को सुना दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill, Sunil Gavaskar

गावस्कर ने अगले टेस्ट को लेकर बढ़ाया भारतीय खिलाड़ियों का हौसला.

Story Highlights:

IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच में 137 रन आगे इंग्लैंड

IND vs ENG : सुनील गावस्कर ने गंभीर को सुनाया

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का जब ऐलान हुआ. उसके बाद से कुलदीप यादव को नहीं खिलाए जाने का सवाल चर्चा का विषय बना जा रहा है. इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया और उनका मानना है कि एक टीम बनाने में सिर्फ कप्तान का रोल होना चाहिए और शायद शुभमन गिल शार्दुल ठाकुर को नहीं खिलाना चाहते थे और वो कुलदीप को लाना चाहते थे.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा,

टीम हमेशा कप्तान की होती है. आप ये नहीं कह सकते कि मैं इसे नहीं चाहता था. जैसे शार्दुल ठाकुर या कुलदीप यादव के केस में बात करें तो शुभमन गिल शायद शार्दुल को नहीं चाहते थे और कुलदीप को लाना चाहते थे. वो कप्तान है इसलिए उनको फैसला लेना चाहिए था. मुझे पता है कि ये बात शायद सामने न आए लेकिन कप्तान ही जिम्मेदार है और वही कप्तानी करेगा.

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

कभी भी एक कोच की टीम नहीं होनी चाहिए और मैं अभी भी बहुत पुराने जमाने का हूं. आप चाहें कितने भी युवा क्यों न हो, आपको ये पद इसलिए दिया जाता है क्योंकि आपमें एक लीडर देखा जाता है. मैं गिल नहीं बल्कि एक सामान्य बात बता रहा हूं. आप गांगुली के बारे में सोचे जिस तरह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदला. धोनी हों या कोई और, उनकी अपनी एक उपस्थिति और एक आभा होती है.

137 रन भारत से आगे इंग्लैंड

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने जो रूट (150) और कप्तान बेन स्टोक्स (141) के धांसू पारी से भारत के जवाब में 669 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में ही 311 रन की लीड हासिल कर ली थी. इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन की समाप्ति तक केएल राहुल (87) और शुभमन गिल (78) की नाबाद पारी से दो विकेट पर 174 रन बना लिए थे और वो मैच में अभी 137 रन पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया यहां से जीत तो नहीं बल्कि पूरे दिन खेलकर मैच बराबरी पर समाप्त कर सकती है.

ये भी पढ़ें :- 

INDvsPAK : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का ऐलान तो भड़क उठे पूर्व कप्तान मोहम्म्द अजहरुद्दीन, कहा - जब बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलते तो...

शुभमन गिल और केएल राहुल की धांसू बैटिंग पर इंग्लैंड के कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन दोनों ने गेंद को...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share