शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन हुए घमासान पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक का चौंकाने वाला बयान आया है. कुक का कहना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज को इसकी जरूरत थी. लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने भी पहली पारी में इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए. इसके बाद स्टंप होने से कुछ मिनट पहले जैक क्रॉली और बेन डकेट इंग्लैंड की दूसरी पारी के लिए क्रीज पर आए.
ADVERTISEMENT
लॉर्ड्स में घमासान के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने शुभमन गिल को विराट कोहली जैसा बताकर सुनाया, कहा - किसी को अंगुली दिखाकर वो...
दिन का खेल समाप्त होने में बचे छह मिनट में टीम इंडिया की कोशिश दो ओवर फेंकने की थी, मगर क्रॉली ऐसा नहीं चाहते थे और वह अलग-अलग पैंतरे आजमाकर समय बर्बाद करने लगे, ताकि दो की बजाय सिर्फ एक ही ओवर फेंका जा सके. उनकी हरकतों ने टीम इंडिया को गुस्सा दिला दिया और फिर भारतीय कप्तान गिल भड़क गए और क्रॉली से भिड़ गए. अब इस मामले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को लगता है कि इस सीरीज में ऐसा होना जरूरी था. उनका कहना है कि इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था और इसके शुरुआती दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी. ऐसे में इस ड्रामे की जरूरत थी.
उन्होंने कहा-
सभी बहुत दोस्ताना रहे, लेकिन पांच मैचों की सीरीज में ऐसा हमेशा होता है. एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेलने के बाद ऐसे कुछ छोटे-छोटे पल आते हैं.
क्रॉली के समय बर्बाद करने के चलते आखिरी मिनटों में भारतीय टीम सिर्फ एक ओवर ही फेंक पाई. दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान पर दो रन बना लिए है. जैक क्रॉली और बेन डकेट अब चौथे दिन यानी रविवार को इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में ठोके 450 रन, सूर्यवंशी के साथियों का तूफान, धोनी के चेले का शतक, अंग्रेज बॉलर्स के छूटे पसीने
ADVERTISEMENT