IND vs ENG: इंग्‍लैंड को ओवल टेस्‍ट के दौरान तगड़ा झटका, क्रिस वोक्‍स भारत के खिलाफ आखिरी मैच से हुए बाहर

India vs England series: इंग्‍लैंड के स्‍टार गेंदबाज क्रिस वोक्‍स भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

क्रिस वोक्‍स ओवल टेस्‍ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे.

वोक्‍स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

इंग्‍लैंड को भारत के खिलाफ ओवल टेस्‍ट के बीच तगड़ा झटका लगा है. स्‍टार गेंदबाज क्रिस वोक्‍स सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. भारत और इंग्‍लैंड के बीच ओवल में सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल से ठीक पहले वोक्‍स इस मैच के बाहर हो गए. दरसअल आखिरी टेस्‍ट के बीते दिन वोक्‍स चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने लंदन के ओवल टेस्ट के बचे हुए चार दिन के खेल से इस तेज गेंदबाज की अनुपलब्धता की पुष्टि कर दी है.

विराट कोहली और एमएस धोनी के खिलाफ भारत में क्रिकेट मैच खेलेंगे लियोनेल मेसी! तारीख और जगह आई सामने

क्रिस वोक्‍स ने पहले दिन केएल राहुल को पवेलियन भेजा दिया.  इसके बाद जब फील्डिंग के दौरान वह अपना कंधा चोटिल कर बैठे, जिस वजह से उन्‍हें अब पूरे मैच से ही बाहर होना पड़ा. भारत की पारी के 57वें ओवर में जैमी ओवरटन की गेंद पर करुण नायर ने ड्राइव लगाया. जिसे रोकने के लिए वोक्‍स दौड़े और इस दौरान वह अपने कंधे के बल गिरे. कंधे के बल गिरने से दर्द से करहाने लगे और उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया. वोक्‍स ने पहले दिन 14 ओवर फेंके, जिसमें 46 रन देकर एक विकेट लिया.

एटकिंंसन ने जताई थी आशंका

गस एटकिंसन ने पहले दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद वोक्‍स के मैच से बाहर होने की आशंका जताई थी. उन्‍होंने कहा कि वोक्‍स को काफी बुरी चोट लगी है और इस मैच में उन्‍हें आगे खेलते हुए देखकर वह जरूर हैरान रह जाएंगे.

बेन स्‍टोक्‍स अपने 10 प्‍लेयर्स के साथ मुकाबला करेंगे. ऐसे में टीम इंडिया भी इस मौके का फायदा उठाना चाहेगी. पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. करुण नायर ने नॉटआउट फिफ्टी लगा दी है. वही वाशिंगटन सुंदर 19 रन रन पर नॉटआउट हैं. गट एटकिंसन और जॉश टंग ने दो- दो विकेट लिए.

केएल राहुल का बड़ा कमाल, इंग्लैंड में 1000 से अधिक गेंद खेलकर सुनील गावस्कर के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share