ऋषभ पंत को आउट करने के बाद जोफ्रा आर्चर ने खोया आपा, विकेटकीपर बैटर को सुनाई खरी- खोटी, VIDEO

जोफ्रा आर्चर ने 5वें दिन की शुरुआत तूफानी गेंदबाजी के साथ की. इस दौरान उन्होंने जैसे ऋषभ पंत को आउट करने के बाद उन्हें गुस्से वाला सेंड ऑफ दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत को आउट करने के बाद जश्न मनाते जोफ्रा आर्चर

Story Highlights:

जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को आउट करने के बाद काफी कुछ कहा

आर्चर ने 5वें दिन धांसू गेंदबाजी की

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर 5वें दिन का खेल रोमांचक हो चुका है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवा 58 रन बना लिए थे. क्रीज पर केएल राहुल और ऋषभ पंत थे. लेकिन 5वें दिन की शुरुआत में ही जोफ्रा आर्चर ने पंत और बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को आउट कर टीम इंडिया को हार की तरफ ढकेल दिया. लेकिन इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने अपना आपा खो दिया. आर्चर ने जैसे ही ऋषभ पंत को आउट किया वो तुरंत जोश में आ गए और उन्होंने पंत के पास जाकर कुछ कहा. 

IND vs ENG: आर अश्विन ने अंपायर पॉल रैफल की लगाई क्लास, बोले- जब भारत बॉलिंग करता है तो नॉट आउट देते हैं, बैटिंग में आउट

आर्चर का पंत पर शब्दों से हमला

21वें ओवर में भारतीय पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर की तीसरी गेंद पर पंत ने क्रीज से बाहर निकलकर चौका ठोका. पेसर ने इसके बाद अगली गेंद पर अपनी लेंथ सही की और फिर 5वीं गेंद पर पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया. बॉल की लेंथ इतनी ज्यादा सही थी कि पंत को कुछ समझ नहीं आया और वो पूरी तरह गच्चा खा गए. 

पंत इस गेंद को सीधे तौर पर डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद सीधे अंदर जा घुसी और पंत को कुछ समझ नहीं आया. ऐसे में आर्चर उनके पास गए और उनपर शब्दों से हमला किया. 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम जमकर हमला बोल रही है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जैक क्रॉली और बेन डकेट जब बैटिंग कर रहे थे तब शुभमन गिल ने दोनों ही बैटर्स को टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों संग मिलकर काफी ज्यादा ट्रोल किया था. वहीं सिराज के साथ भी इन खिलाड़ियों की कहासुनी हुई थी. 

सिराज पर लगा जुर्माना

मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के खेल से पहले सजा मिली. मैच रेफरी ने उनकी 15 फीसदी फीस काट ली और एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया. मोहम्मद सिराज पर यह कार्रवाई भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान के बर्ताव के चलते हुआ. उन्हें आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 को तोड़ने का दोषी पाया गया. सिराज को पिछले सात महीनों में दूसरी बार डीमेरिट पॉइंट मिला. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट के दौरान भी उन्हें ऐसी सजा मिली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share