पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने विराट कोहली का नाम लेकर कप्तान शुभमन गिल को लताड़ा और कहा कि उन्हें तय करना होगा कि बतौर बल्लेबाज उनमें शांति और गुस्से में से क्या बेस्ट है. मांजरेकर का बयान भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन के खेल से पहले आया, जहां भारत को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है. वहीं इंग्लैं को छह विकेट और चाहिए. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 192 रन पर आउट हो गया. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ने भारत के सामने तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: फ्लिंटॉफ का बेटा शतक से चूका तो वॉन के बेटे ने बनाए दो रन, 230 रन पर पांच झटके देकर भारत ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा
जवाब में भारतीय बैटिंग ने स्टंप होने का संघर्ष किया. चौथे दिन का खेल 4 विकेट पर 58 रन पर समाप्त हुआ. भारत ने यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल और नाइटवॉचमैन आकाश दीप के विकेट गंवाए. दबाव में चल रहे गिल केवल छह रन ही बना पाए और ब्रायडन कार्से की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जिसके बाद मांजरेकर ने गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में गिल ने एक दोहरा शतक और दो शतक लगाए, मगर लॉर्ड्स की दोनों पारियों में वह फ्लॉप रहे. पहली पारी में 16 रन और आखिरी पारी में छह रन ही बना पाए.
लॉर्ड्स टेस्ट में शांत रहा गिल का बल्ला
लॉर्ड्स टेस्ट में गिल की लगातार दूसरी नाकामी के बाद मांजरेकर ने कोहली और एमएस धोनी का नाम लेकर उन्हें सुनाया. मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि जैक क्रॉली से लड़ाई के बाद गिल क्रीज पर अस्थिर दिखे. उन्होंने गिल की तुलना कोहली और एमएस धोनी से की. उन्होंने कहा कि कोहली ने दबाव में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जबकि धोनी शांत रहना पसंद करते थे. उन्होंने आगे कहा कि गिल को अब यह तय करना होगा कि संयम या आक्रामकता में से कौनसी चीज उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करती है. उन्होंने लिखा-
गिल, जो कल शाम अचानक अनिश्चित दिख रहे थे, इसका श्रेय इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर उनके साथ हुई दुश्मनी को जाता है. विराट गुस्से में बेहतर प्रदर्शन करते थे. धोनी बिल्कुल इसके विपरीत हैं. गिल को तय करना होगा कि एक बल्लेबाज के तौर पर उनसे सर्वश्रेष्ठ क्या निकलवाता है, शांति या गुस्सा.
ब्रायडन कार्से ने अपने ओवर के दौरान शुभमन गिल को लगातार परेशान किया और उन्हें पवेलियन भेजने में कामयाब रहे. कार्स ने आखिरी पारी में उनहें एलबीडब्ल्यू किया. इस मैच के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में समय बर्बाद करने के कारण शुभमन गिल जैक क्रॉली से भिड़ गए थे. दरअसल आखिरी के छह मिनट में भारत की कोशिश दो ओवर फेंकने की थी, मगर दो ओवर टालने के लिए क्रॉली ने समय बर्बाद करना शुरू कर दिया, ताकि स्टंप से ठीक पहले एक ओवर ही फेंका जा सके. समय बर्बाद करने के लिए क्रॉली के पैंतरे को देखकर गिल भड़क गए थे.
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को मिली सजा, मैच रेफरी ने काटी फीस, दिया डीमेरिट पॉइंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा
ADVERTISEMENT