IND vs ENG, Team India Predicted Playing XI : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ओवल के मैदान में खेला जाना है. लंदन में होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जहां खुद को बाहर रखा. वहीं इंग्लैंड की टीम में कुल चार बदलाव हुए हैं. इसके बाद अब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भी आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
कौन से प्रमुख खिलाड़ी अंतिम टेस्ट मिस करेंगे ?
टीम इंडिया की बात करें तो सबसे पहले ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट मैच से इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. ऐसे में पंत की जगह ध्रुव जुरेल का खेलना तय माना जा रहा है. जुरेल के अलावा शार्दुल ठाकुर को बाहर करके उनकी जगह अतिरिक्त बल्लेबाज के तौरपर करुण नायर को भी एक और मौक़ा दिया जा सकता है. जबकि अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप सिंह डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.
बेन स्टोक्स के 5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन आया सामने, बोले- जब वो बॉलिंग में...
टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन क्या होगा ?
वहीं चौथा सबसे बड़ा बदलाव ये देखने को मिल सकता है कि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. बुमराह की जगह आकशदीप खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि उनके अलावा अन्य मैच विनर गेंदबाज कुलदीप यादव बिना एक भी मैच खेले इंग्लैंड दौरे से खाली हाथ वापस आ सकते हैं. ओवल की ग्रीन पिच पर शुभमन गिल तीन स्पिनर खिलाने का फैसला बिल्कुल नहीं करने वाले हैं.
टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप.
ADVERTISEMENT