IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का अब अंतिम मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए जसप्रीत बुमराह की चर्चा जोरों पर है कि वह खेलेंगे या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो बुमराह अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले और उनकी जगह आकाशदीप खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने लेकिन मैच से पहले बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट दी है.
ADVERTISEMENT
बुमराह पर शुभमन गिल ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत में कहा,
यहां की पिच तो ग्रीन नजर आ रहे है, इसलिए हम उनके खेलने पर फैसला मैच से ठीक पहले करेंगे और देखते हैं कि क्या होता है.
जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए 14 विकेट
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया के मनेजमेंट ने उनको इंजरी से दूर रखने के लिए प्लान बनाया था कि वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलेंगे. बुमराह अभी तक तीन मैच खेल चुके हैं और उन्होंने करीब 120 ओवर फेंके हैं. इसमें बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए रेस्ट भी लिया था. हालांकि इसके बावजूद रिपोर्ट सामने आई है कि मेडिकल टीम ने बुमराह को मैच से दूर रहने की सलाह दी है. जिसके चलते बुमराह को अब अंतिम टेस्ट मैच से बाहर माना जा रहा है और वह सितंबर माह में होने वाले एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. बुमराह ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड दौरे पर 14 विकेट हासिल किये.
ये भी पढ़ें :-
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम में हुआ चयन, जानें और किन खिलाड़ियों को मिली एंट्री
IND vs ENG: शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 7 बड़ी बातें, स्टोक्स से लेकर गंभीर- फोर्टिस का मुद्दा भी शामिल
ADVERTISEMENT