IND vs ENG: भारत ने इन शूरवीरों के दम पर ढहाया 58 साल बाद एजबेस्टन का किला, अंग्रेजों का रनचेज़ का गुरूर हुआ चूर-चूर

IND vs ENG 2nd Test: भारत ने 608 रन का लक्ष्य देने का बाद इंग्लिश टीम को 336 रन से रौंद दिया. इसके साथ टीम इंडिया ने पहली बार एजबेस्टन के मैदान में जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत एजबेस्टन में जीता.

Story Highlights:

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को पहली टेस्ट जीत मिली.

एजबेस्टन में भारत को इससे पहले सात टेस्ट में हार मिली थी.

IND vs ENG Test Result: भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से हरा दिया. 608 रन का लक्ष्य देने के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को 271 रन पर समेट दिया. भारत की यह एजबेस्टन के मैदान में पहली जीत रही. 1967 से टीम इंडिया खेल रही है और उसे नौवें टेस्ट में जाकर जीत का स्वाद मिला. इससे पहले के आठ में से सात टेस्ट में हार मिली थी. शुभमन गिल ने इस नतीजे के साथ टेस्ट कप्तान के रूप में पहली जीत हासिल की. इसके साथ ही पांच टेस्ट की सीरीज में भारत अब 1-1 से बराबर है. एजबेस्टन में एतिहासिक जीत में भारत के कई नायक रहे. जानिए किन्होंने इस कामयाबी में योगदान दिया.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग ऑक्शन में सहवाग के बड़े बेटे पर पैसों की बारिश, इस टीम ने खरीदा, छोटा रह गया खाली हाथ

शुभमन गिल

 

भारतीय टीम के कप्तान. नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को शानदार अंदाज में संभाला. एजबेस्टन के मैदान पर 430 रन ठोक दिए. पहली पारी में 269 रन बनाए जो उनका टेस्ट में पहली दोहरा शतक रहा. फिर दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इससे भारतीय टीम दोनों पारियों में बड़े स्कोर बनाने में सफल रही. शुभमन गिल के इस टेस्ट में बनाए 430 रन ओवरऑल दूसरे सर्वाधिक रन हैं. शुभमन ने कप्तान बनने के बाद चार पारियों में बैटिंग की और इनमें से तीन में सेंचुरी बनाए. इससे भारत ने एजबेस्टन का किला ढहा दिया.

आकाश दीप

 

जसप्रीत बुमराह के बाहर जाने पर मौका मिला. मोहम्मद सिराज के नई गेंद संभाली और दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को नेस्तनाबूद कर दिया. पहली पारी में 88 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए. इनमें से चार इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे और सभी बोल्ड व एलबीडब्ल्यू हुआ. आकाश इसके जरिए 1976 के बाद पहले गेंदबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड के टॉप पांच में से चार को बोल्ड किया. इस टेस्ट में कुल 10 विकेट उनके नाम रहे.

रवींद्र जडेजा

 

इस ऑलराउंडर ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए. इस दौरान उन्होंने पहले टेस्ट की तरह निचले क्रम को ढहने से बचाया. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 89 रन बनाए. शुभमन गिल के साथ 213 रन की साझेदारी हुई. दूसरी पारी में नाबाद 69 रन की पारी खेली. इस बार शुभमन और उनके बीच 175 रन की साझेदारी हुई. उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन बैटिंग से जडेजा ने अपनी उपयोगिता साबित की.

मोहम्मद सिराज

 

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बॉलिंग अटैक का भार संभाला. पहली पारी में 70 रन देकर छह विकेट लिए और इंग्लैंड को 407 रन पर समेट दिया. उन्होंने पहले टेस्ट की तरह इंग्लिश टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. दूसरी पारी में जैक क्रॉली को बिना खाता खोले वापस भेजा और भारत को पहली कामयाबी दिलाई.

ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल

 

इन तीनों ने अलग-अलग समय पर बैटिंग से भारत को जीत में मदद की. राहुल और पंत ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाए. इससे इंग्लिश टीम मुकाबले में वापस नहीं आ सकी. राहुल ने 55 रन बनाए. उन्होंने 2021 के बाद पहली बार एक टेस्ट सीरीज में शतक और अर्धशतक का कमाल किया. पंत ने 65 रन की आतिशी पारी खेलते हुए तेजी से रन जुटाए. वहीं जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया के लिए पहली पारी में बड़े स्कोर की नींव रखी.

दो मैच, दो शतक और 17 विकेट, इस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में गदर मचाया, ओपनिंग से इंग्लिश बॉलिंग को फोड़ा फिर गेंदबाजी से बैटर्स को नचाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share