ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पैर की अंगुलियों में फ्रेक्चर करा बैठे. उन्हें चौथे टेस्ट के पहले दिन रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोट लगी. इसकी वजह से वह विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में सीरीज में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ध्रुव जुरेल उनकी जगह कीपिंग करते हुए दिखेंगे. ऋषभ पंत को पैर में चोट लगी है जिससे भारत को कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा. बीसीसीआई का कहना है कि जरूरत पड़ने पर पंत बैटिंग के लिए उतरेंगे. इस बीच दी ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए पंत के रिप्लेसमेंट को लेकर तलाश शुरू हो गई. भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाना है.
ADVERTISEMENT
कहा जा रहा था कि इशान किशन को पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है. वे इंग्लैंड में ही बताए जा रहे थे. इशान काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड गए थे. अब सामने आया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनके चोटिल होने की खबर है. पता चला है कि उनके भी पैर में चोट है. वे कुछ दिन पहले गिर गए थे और इससे टांके आए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इशान के बाएं पैर में चोट लगी और 10 टांके आए. सेलेक्टर्स ने 24 जुलाई को इशान से संपर्क किया था. उनके टांके खुल गए मगर अभी प्लास्टर बंधा हुआ है.
पंत जब 37 रन के स्कोर पर थे तब उन्हें चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. रात में ही उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. इसमें फ्रेक्चर की पुष्टि हुई. बताया जाता है कि कम से कम छह सप्ताह यानी डेढ़ महीने तक वह क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.ट
किशन का कैसा है टेस्ट करियर
किशन ने अभी तक दो टेस्ट भारत के लिए खेले हैं. इनमें 78 की औसत से 78 रन बनाए. ये दोनों टेस्ट जुलाई 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे पर खेले गए थे. इसके बाद उन्हें 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया था मगर खेलने का मौका नहीं मिला. वे सीरीज के बीच में भारत आ गए थे.
ADVERTISEMENT