ऋषभ पंत को टेस्ट टीम इंडिया का क्यों चुना गया उपकप्तान? अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात, कहा - वो भारत के लिए...

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है और इसके लिए बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान चुना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant talks with Ravichandran Ashwin and KL Rahul during an India Test Squad training session at Optus Stadium on November 19, 2024 in Perth, Australia.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग ऋषभ पंत

Story Highlights:

शुभमन गिल बने टीम इंडिया के कप्तान

ऋषभ पंत को मिली उपकप्तानी

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जायेगी. जिसके लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया और शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान चुना गया. जबकि टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान ऋषभ पंत को चुना. ऐसे में ऋषभ पंत को गिल के बाद उपकप्तान चुने जाने का अजीत अगरकर ने बड़ा कारण भी बताया.

ऋषभ पंत क्यों बने उपकप्तान ?

ऋषभ पंत को लेकर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

ऋषभ पंत पिछले चार से पांच सालों में हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. एक विकेटकीपर को विकेट के पीछे से पूरा गेम नजर आता है. इसलिए हमने उनको उपकप्तान चुना है. उनका अनुभव मैच के दौरान शुभमन गिल के काफी काम आने वाला है. वो एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है और हम निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं जो आने वाले वर्षों में टीम को आगे ले जा सकें.

भारत के लिए 43 टेस्ट खेल चुके हैं ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन के दौरान भले ही वह फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका तीनों देशों में टेस्ट शतक जमाया है. पंत के नाम भारत के लिए 43 टेस्ट मैचों में 42.11 की औसत से 2948 रन दर्ज हैं. साल 2021 में पंत ने ब्रिसबेन के गाबा में 89 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी. अब पंत 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर गिल को विकेट के पीछे से सटीक जानकारी देते नजर आएंगे.

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया :-   शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु  ईश्‍वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह,  कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित-कोहली की जगह लेने टेस्ट टीम इंडिया में आए ये तीन धुरंधर, एक को 8 साल बाद मिला मौका

Team india announced: इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्‍तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share