रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ की, जिसने भारत को एजबेस्टन में वापसी करने और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने में मदद की. गिल ने बल्ले से आगे रहकर कमाल का प्रदर्शन किया और 269 और 161 रन बनाए, साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े.
ADVERTISEMENT
लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिच का बनाया मजाक, बोले- लीड्स तो कानपुर था और बर्मिंघम नागपुर जैसा
कप्तानी में गिल का जलवा
भारतीय कप्तान, जो पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं वो मैदान पर अपने फैसलों में काफी एक्टिव दिखे. शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए इसकी तारीफ की. पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि यह किसी भारतीय कप्तान का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था और उन्होंने गिल की कप्तानी को 10 में से 10 अंक दिए. शास्त्री ने यह भी कहा कि गिल ने दोनों पारियों में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी की. कप्तान के तौर पर मैं उन्हें 10 में 10 रेटिंग देना चाहूंगा. कप्तान से इससे ज्यादा और क्या चाहिए? सीरीज में आप 1-0 से पीछे हैं. आप आते हैं और ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी करते हैं. 269 और 161 रन बनाते हैं, और फिर गेम जीतते हैं."
मैं उन्हें 10 की रेटिंग दूंगा: शास्त्री
शास्त्री ने कहा कि हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में गिल की कप्तानी बहुत रिएक्टिव थी, जैसे वे गेंद का पीछा कर रहे हों. उन्होंने आकाश दीप जैसे शानदार गेंदबाज को मौका दिया, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लिए. शास्त्री को लगता है कि यह तेज गेंदबाज इंग्लिश कंडीशन के लिए बहुत अच्छा है और सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करता रहेगा.
गिल ने बल्ले से विराट कोहली के कुछ रिकॉर्ड तोड़े और एजबेस्टन में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया. भारत अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से फिर भिड़ेगा.
शुभमन गिल की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर अभी तक खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से तीन शतकीय पारियां निकल चुकी हैं. जिसके चलते वह 585 रन बना चुके हैं. भारत को अभी तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं, इसके चलते गिल के पास छह पारियां बाकी है. अगर बाकी टेस्ट मैचों में वह 390 रन और बनाते हैं तो किसी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे और डॉन ब्रैडमैन फिर पीछे छूट जाएंगे.
ADVERTISEMENT