IND vs ENG : सिराज के 6 विकेट लेने पर अर्शदीप सिंह ने बुमराह का नाम लेकर लिए उनके मजे, कहा - डायलॉग बदल दो सिर्फ जस्सी भाई नहीं...VIDEO

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ ने शतक जड़े तो सिराज ने छह विकेट लेकर कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammed Siraj and Arshdeep Singh

मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

IND vs ENG : सिराज ने झटके छह विकेट

IND vs ENG : अर्शदीप सिंह ने लिए सिराज के मजे

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ ने जहां शतकीय पारी से इंग्लैंड की वापसी का रास्ता खोला. वहीं सिराज ने कहर बरपाती तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया के जीत की उम्मीद भी जगाई है. सिराज ने तीसरे दिन छह विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में खुद को साबित किया तो टेस्ट में डेब्यू का इंतजार करने वाले अर्शदीप सिंह ने उनके मजे लिए.  जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है. 


अर्शदीप सिंह ने लिए सिराज के मजे 

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट झटके. उनके अलावा चार विकेट आकाश दीप को मिले. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सिराज जब बाकी खिलाड़ियों से मिले तो अर्शदीप सिंह ने उनके डायलॉग आई ऑनली बिलीव इन जस्सी भाई को बदल दिया. अर्शदीप सिंह ने कहा कि अब इसे बदल लो भाई इसको बोलो आई ऑनली बिलीव इन मायसेल्फ एंड जस्सी भाई यानी मुझे सिर्फ खुद पर और जस्सी भाई पर विश्वास है. अर्शदीप की इसी बात का वीडियो सामने आया है. 


244 रन से आगे टीम इंडिया 


वहीं सिराज की बात करें तो अपने करियर में काफी समय से वह जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी बनाकर तेज गेंदबाजी करते आ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जीत के बाद उन्होंने कहा था कि आई ऑनली बिलीव इन जस्सी भाई. सिराज का यही डायलॉग जमकर वायरल हुआ था. सिराज ने छह विकेट चटकाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 407 रन का टोटल बनाया और भारत ने तीसरे दिन के अंत तक 244 रन की बढ़त बना ली थी. अब टीम इंडिया विशाल टारगेट देकर इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेटना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share