IND vs ENG: 'यह तो क्रिकेट नहीं', इंग्लैंड ने 7 फील्डर लेग साइड में लगाए तो सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा, बोले- गांगुली सुन रहे हैं तो...

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल और ऋषभ पंत की साझेदारी को तोड़ने के लिए नेगेटिव बॉलिंग की रणनीति अपनाई और इस पर सुनील गावस्कर गुस्सा हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्टोक्स और सुनील गावस्कर

Story Highlights:

इंग्लैंड ने ऋषभ पंत के लिए चार फील्डर लेग साइड बाउंड्री पर लगाए.

इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में विकेट निकालने के लिए लेग साइड को पैक करने की रणनीति लगातार बनाई.

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की फील्डिंग की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मांग की है कि फील्डिंग को लेकर नियम बनाए जाए. सुनील गावस्कर इस बात से नाराज थे कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शॉर्ट बॉल रणनीति अपनाई और इस दौरान लेग साइड में सात फील्डर खड़े कर दिए. इनमें से चार खिलाड़ी बाउंड्री के पास खड़े थे. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लिश टीम ने यह रणनीति अपनाई.

14 ओवर में चेज़ कर डाला 244 का लक्ष्य, 23 छक्के उड़ाकर किया करिश्मा, तोड़ा पंजाब किंग्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड

गावस्कर ने कहा कि कमेंट्री के दौरान कहा कि इंग्लैंड ने सात फील्डर लेग साइड में खड़े किए हैं. इनमें से चार बाउंड्री पर हैं. यह तो क्रिकेट नहीं है. यह कैसा क्रिकेट है. इस बारे में आईसीसी को नियम बनाने चाहिए. यह खेलने का सही तरीका नहीं है. उन्होंने एक ओवर में दो से ज्यादा बाउंसर फेंकने के बाद नो बॉल को लेकर बने नियम का उदाहरण दिया कि वेस्ट इंडीज के बॉलर्स बाउंसर्स की बौछार कर देते थे. इसे देखते हुए आईसीसी ने नियम बनाए थे. ऐसा ही फील्डिंग को लेकर होना चाहिए. इंग्लैंड बॉडीलाइन रणनीति अपना रहा है. यह क्रिकेट नहीं है.

गावस्कर ने गांगुली से की अपील

 

गावस्कर ने आईसीसी तकनीकी समिति के प्रमुख सौरव गांगुली से इस बारे में कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर वे सुन रहे हैं तो उन्हें इस बारे में नियम बनाने चाहिए. लेग साइड में अधिकतम फील्डर लगाने की सीमा होनी चाहिए.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अभी तक खेले तीनों टेस्ट में शॉर्ट बॉल और लेग साइड में ज्यादा से ज्यादा फील्डर लगाने की रणनीति अपनाई है. हालांकि उसे इसका ज्यादा फायदा मिला नहीं. लेकिन विकेट नहीं मिलने पर मेजबान टीम इसी रणनीति के साथ जाती है. 

इंग्लैंड ने डाली 61 फीसदी शॉर्ट बॉल

 

एक रिकॉर्ड बताता है कि इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से 60.9 प्रतिशत बॉलिंग शॉर्ट पिच पर रही है. इस पर भारत के केवल सात विकेट गिरे हैं. वहीं इंग्लैंड ने भारत की ओर से की गई शॉर्ट पिच गेंदबाजी पर 12 बल्लेबाजों को खोया है. 

IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी का टेस्ट में नहीं चला बल्ला, वनडे में धमाके के बाद पहली पारी में इस स्कोर पर हुए आउट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share