विराट कोहली ने ओवल टेस्ट की जीत के बाद टीम इंडिया को दी बधाई, मोहम्मद सिराज के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज, बोले- वो तो...

विराट कोहली ने ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद बधाई दी है. विराट ने इस दौरान सिराज को लेकर कहा कि वो टीम के लिए पूरी जान लगा देता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद सिराज से बात करते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने टीम इंडिया को बधाई दी है

विराट ने मोहम्मद सिराज का स्पेशल नाम लिया है

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को ओवल टेस्ट में जीत के बाद बधाई दी है. मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिला दिलाई. भारत को 6 रन से जीत मिली और ये जीत 5वें दिन मिली. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. 

Player Mat Inns Balls Overs BBI Ave Econ 5-fer Wkts
Mohammed Siraj 5 9 1113 185.3 6/70 32.43 4.02 2 23
Josh Tongue 3 6 762 127 5/125 29.05 4.34 1 19
Ben Stokes 4 8 840 140 5/72 25.23 3.06 1 17
Jasprit Bumrah 3 5 718 119.4 5/74 26 3.04 2 14
Prasidh Krishna 3 6 630 105 4/62 37.07 4.94 14
Akash Deep 3 6 655 109.1 6/99 36.46 4.34 1 13

इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट को जीतने की सबसे बड़ी हकदार मानी जा रही थी. क्योंकि टीम को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत थी. लेकिन सिराज ने वो स्पेल फेंका की इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह बैकफुट पर चले गए. सिराज के उनके 9 विकेट हॉल के लिए अंत में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. भारतीय टीम के लिए ये जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया बिना जसप्रीत बुमराह के ये टेस्ट खेल रही थी. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था. 

IND vs ENG: 'कोई भी रोते हुए बिस्तर पर...', बेन स्टोक्स ने ओवल टेस्ट गंवाने के बाद लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

कोहली का दिल छू लेने वाला मैसेज

विराट कोहली ने कहा कि, टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह जीत दिलाई है. सिराज का नाम मैं स्पेशल तौर पर लेना चाहूंगा, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बेहद खुश हूं.

सिराज जैसा कोई नहीं

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने पूरी सीरीज में कुल 113 गेंदें फेंकी. सिराज इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. उन्होंने कुल 185.3 ओवर फेंके और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने कुल 23 विकेट लिए. सिराज की औसत इस दौरान 32.43 की रही. मोहम्मद सिराज के बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 70 रन देकर 6 विकेट लिए. वहीं उनकी इकॉनमी इस दौरान 4.02 की रही. सिराज ने सीरीज में 5 विकेट हॉल दो बार लिए. 

मैच के बाद क्या बोले सिराज?

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद कहा कि, मैं जब आज सुबह उठा तो मैंने गूगल से फोटो डाउनलोड की थी. ये फोटो विश्वास (Believe) का वॉलपेपर था. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा था कि हम जीत हासिल कर लेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share