'उसे घर में टोटके करना...', केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के स्टेडियम नहीं आने पर किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया (India vs South Africa) के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि आखिर क्यों उनकी पत्नी अथिया शेट्टी स्टेडियम में नहीं आना चाहती है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

Story Highlights:

केएल राहुल ने अथिया शेट्टी को लेकर किया बड़ा खुलासा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में राहुल ने ठोका था शतक

टीम इंडिया (India vs South Africa) के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों साउथ अफ्रीका में है. जहां पर सेंचुरियन के मैदान में राहुल ने शानदार शतक जमकर इतिहास रच डाला. अब सेंचुरियन के मैदान में वह तो टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इसी बीच केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बैटिंग और निजी जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे कर डाले हैं. राहुल ने बताया कि आखिर क्यों उनकी पत्नी अथिया शेट्टी स्टेडियम में नहीं आना चाहती है.

 

केएल राहुल ने अथिया को लेकर क्या कहा ?


वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जहां कई खिलाड़ियों की पत्नी स्टैंड्स में नजर आईं. वहीं केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी कुछ मैचों के दौरान स्टैंड्स में मौजूद थी. लेकिन अब केएल राहुल ने अथिया के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि अथिया को स्टेडियम आकर मैच देखना पसंद नहीं है. अथिया घर में अपनी लकी जगह पर बैठकर मैच देखती है. वह जिस चेयर में या फिर जिस भी स्थिति में वह बैठी होती हैं. उन्हने ठीक वैसे ही बैठकर मैच देखना पसंद है. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो वह अपनी जगह से भी नहीं हिलती है. उसके कई अंधविश्वास होते हैं, जिसे वह फॉलो करता है. मैंने हालांकि उसे स्टेडियम आने के लिए कहा था लेकिन वह काफी अंधविश्वासी है.

 

वहीं केएल राहुल ने अपनी चोट के समय को याद करते हुए कहा कि उस दौरान मेरी चोट को लेकर मुझसे ज्यादा अथिया परेशान और कभी-कभी गुस्सा भी हो जाती थी. हालांकि उसने मुझे शांत रखने में काफी मदद की और हम लोगों ने मिलकर कठिन समय को एक साथ बिताया. उस समय के बाद जब मैंने दोबारा क्रिकेट में वापसी की तो मुझे इस गेम के प्रति पहले से अधिक लगाव का एहसास हुआ.  

 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी का भाई भी है घातक तेज गेंदबाज, मनोज तिवारी की टीम में मिली एंट्री, जानें कबसे मैदान में रखेगा कदम

टीम इंडिया को रौंदने के बाद क्रिकेट पंडितों पर गरजे साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- दूसरे देशों की तरह...

AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने से बौखलाया पाकिस्तान, ICC से करेगा अंपायर्स की शिकायत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share