IND vs SA: केएल राहुल हैरान करने वाले तरीके से हुए आउट, बल्ला ही बन गया दुश्मन, जानिए कैसे

केएल राहुल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में 21 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में दो चौके शामिल रहे. जानिए वह आखिरी वनडे में कैसे आउट हुए.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अजीब तरह से आउट हुए.

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अजीब तरह से आउट हुए.

Story Highlights:

केएल राहुल को वियान मुल्डर ने आउट किया.

केएल राहुल ने आउट होने से पहले संजू सैमसन के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में केएल राहुल बदकिस्मत तरीके से आउट हो गए. वह वियान मुल्डर के शिकार बने और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों लपके गए. राहुल गेंद के थाई पैड पर लगने के बाद बल्ले के पिछले हिस्से से टकराई और हवा में ऊपर चली गई. इसे साउथ अफ्रीकी कीपर ने बड़े आराम से लपक लिया. राहुल ने 35 गेंद में 21 रन बनाए. उन्होंने दो चौके लगाए. राहुल ने तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मिलकर 52 रन की साझेदारी की. लेकिन उनके दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के चलते भारतीय पारी को बड़ा धक्का लगा.

 

राहुल भारतीय पारी के 19वें ओवर में आउट हुए. ओवर की पांचवीं गेंद लैंथ पर गिरी जिस पर राहुल ने लेग साइड में खेलना चाहा. गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेने के बाद थाई पैड पर जाकर लगी. इसके बाद वह बल्ले के पिछले हिस्से से टकराकर हवा में ऊपर चली गई. इसे क्लासेन ने लपक लिया. राहुल खुद भी इस तरह से आउट होने से हैरान रह गए. अगर गेंद बल्ले से दोबारा न टकराई होती तो वह बड़े आराम से बच जाते क्योंकि वह क्रीज के आसपास ही गिरती. लेकिन ऐसा हो न सका. राहुल इस सीरीज के दौरान फॉर्म में थे. उन्होंने पिछले वनडे में अर्धशतक लगाया था और 56 रन की पारी खेली थी. पहले वनडे में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. ऐसे में उनके सस्ते में आउट होने से भारतीय पारी की उम्मीदों को नुकसान पहुंचा.

 

भारत के लिए पाटीदार ने किया डेब्यू

 

इससे पहले गबेख़ा में खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतने के बाद भारत को बैटिंग का न्योता दिया. इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे. पाटीदार अच्छे रंग में दिख रहे थे और उन्होंने 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके व एक छक्का लगाया. उन्हें नांद्रे बर्गर ने बोल्ड किया. साई सुदर्शन 10 रन बना सके. वे ब्यूरन हेंड्रिक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. इससे भारत ने 49 रन पर ओपनिंग जोड़ी को गंवा दिया. लेकिन सैमसन और राहुल ने मिलकर टीम इंडिया को संभाला.

 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK : फिलिस्तीन के समर्थन में ब्लैक बैंड पहनने से घिरे उस्मान ख्वाजा, ICC ने लगाई झाड़
माली का काम किया, 150 की स्पीड से करता है बॉलिंग, IPL auction में मिले 10 करोड़ रुपये, अब पोंटिंग को देगा पार्टी
जीरो रन के भीतर गिरे 4 विकेट, टी20 मैच में सिर्फ 33 रन बना सकी पूरी टीम, गेंदबाजों के कहर पर नजर डालिए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share