IND vs SA : 408 रन पर 9वां विकेट गिरते ही साउथ अफ्रीका क्यों हो गई ऑलआउट, जानें ये बड़ी वजह

सेंचुरियन के मैदान में साउथ अफ्रीका (India vs South Afrcia) का 9वां विकेट गिरते ही उसकी पारी समाप्त हो गई और उसने 408 रन बनाकर मैच में पकड़ मजबूत कर डाली.

Profile

SportsTak

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और सिराज

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और सिराज

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मुकाबला

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 408 रन

सेंचुरियन के मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Afrcia) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने जहां केएल राहुल (101 रन) के शतक से पहली पारी में 245 रन बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका का पहली पारी में जैसे ही 9वां विकेट गिरा. उसके बाद उनकी टीम को ऑलआउट करार दे दिया गया. इसके पीछे की बड़ी वजह भी अब सामने आ गई है.

 

9वां विकेट गिरते ही क्यों पारी हुई समाप्त ?

 

दरअसल, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा सेंचुरियन के मैदान में पहले दिन टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. विराट कोहली की कवर ड्राइव को रोकने के चक्कर में बवुमा की लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. जिसके चलते वह पहले दिन ही मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद बवुमा के बल्लेबाजी की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन मैच के तीसरे दिन भारत के सामने 408 रन के स्कोर पर जब साउथ अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा तो फिर इसके साथ ही उनकी पहली पारी समाप्त हो गई. क्योंकि अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके और उनके नाम के आगे अनुपस्थित नहीं हैं, लिख कर सामने आया. इसका मतलब है कि वह पहले टेस्ट मैच में अब शायद ही मैदान में नजर आए.

 

 

साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा

 

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के 245 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए उनके सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 287 गेंदों में 28 चौके से 185 रन बनाए. जबकि अंत में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने वाले मार्को यानसन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी छकाया और 147 गेंदों में 11 चौके व एक छक्के से 84 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट जसप्रीत बुमराह, दो विकेट मोहम्मद सिराज और एक-एक विकेट शार्दुल ठाकुर व प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए 163 रनों की बढ़त बना डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तानी गेंदबाज ने डाली फुल टॉस तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने चीते की रफ्तार से हवा में लपक लिया कैच, फिर चमके मैक्सवेल, VIDEO

AUS vs PAK: अफरीदी-हमजा की घातक बॉलिंग से पाकिस्तान का हल्ला बोल, मार्श-स्मिथ ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share