IND vs SA: विराट कोहली ने खुद को खतरे में डाल साउथ अफ्रीका में क्‍यों की अजीब प्रैक्टिस?

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. इस दौरान वो खतरों के खिलाड़ी भी बन गए. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उन्‍होंने 18 यार्ड की पिच में बैटिंग प्रैक्टिस की

Profile

किरण सिंह

साउथ अफ्रीका में विराट कोहली की स्‍पेशल प्रैक्टिस

साउथ अफ्रीका में विराट कोहली की स्‍पेशल प्रैक्टिस

Highlights:

विराट कोहली की साउथ अफ्रीका में स्‍पेशल प्रैक्टिस

22 की बजाय 18 यार्ड की पिच में की प्रैक्टिस

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के लिए कसी कमर

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुट गई है. 26 दिसंबर को दोनों के बीच सेंचुरियन में सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. कोहली ने इस दौरान नेट्स में अजीब प्रैक्टिस की. उनकी ये प्रैक्टिस जोखिम से भरी थी. 


भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रोहित और कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्‍मेदारी होगी. कोहली इसके लिए स्‍पेशल तैयारी कर रहे हैं, क्‍योंकि उनका यहां पर चलना बेहद जरूरी है. नेट्स सेशन में कोहली और रोहित ने साथ में बैटिंग प्रैक्टिस भी की. दोनों वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद पहली बार एकसाथ मैदान में नजर आए. 

 

22 की बजाय 18 यार्ड की पिच में अभ्‍यास

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली ने नेट्स में 22 की बजाय 18 यार्ड की पिच में अभ्‍यास किया. उन्‍होंने खुद के लिए 18 यार्ड से गेंदबाजी करवाई. दरअसल साउथ अफ्रीका की पिच काफी उछाल भरी होती है. साउथ अफ्रीका के पास भी काफी तेज गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनकी गेंदों का सामना करने के लिए कोहली ने 18 यार्ड की पिच में अभ्‍यास किया, क्‍योंकि गेंदबाज जितनी पास से गेंदबाजी करेगा, बल्‍लेबाज के पास गेंद ज्‍यादा उछाल के साथ और तेज ही आएगी. हालांकि ये प्रैक्टिस जोखिम से भरी होती है, क्‍योंकि इससे बल्‍लेबाज के चोटिल होने का खतरा बढ़ जाता है, मगर कोहली ने खुद को खतरे में डाल अजीब प्रैक्टिस की. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: वर्ल्ड कप हार के बाद द. अफ्रीका में कैसा है सीनियर खिलाड़ियों का मिजाज? राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा हाल, कहा- जब हम बच्चे थे...

AUS के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- टीम ने मैच से पहले बनाया था स्पेशल प्लान, स्टाफ के कहने पर अंत में मैंने किया ऐसा

एलिसा हीली ने भारतीय महिला टीम के साथ जीता फैंस का दिल, हार के बाद किया खिंची स्पेशल तस्वीर, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share