भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच पर मंडराया बड़ा खतरा, आसमानी मुसीबत पड़ सकती है भारी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान में खेला जाना है. जिसके लिए दोनों टीमों ने भी कमरकस तैयारी कर ली है. इसके अलावा सेंचुरियन का मैदान भी ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए तैयार है. लेकिन अब इस टेस्ट मैच के पांचो दिन एक आसमानी आफत फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. जिसका मतलब है कि सेंचुरियन का मौसम पूरी तरह से साफ़ नहीं है और पहले दिन भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.

 

पांचों दिन बारिश का खतरा 
सेंचुरियन की वेदर रिपोर्ट गूगल के मुताबिक़ देखें तो अगले पांच दिनों में से तीन दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिससे साफ़ पता चल रहा है कि दोनों टीमों के पास सिर्फ दो दिन का ही पूरा खेल है.पहले दिन 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. जबकि दूसरे दिन 100 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं तीसरे और चौथे दिन की बात करें तो मौसम साफ़ रहेगा और पूरा खेल हो सकेगा. इसके अलावा अंतिम दिन जो सबसे निर्णायक होता है उस दिन फिर से बारिश होने की संभावना है. ऐसे में देखा जाए तो क्रिसमस के मौके पर जिस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पूरी दुनिया के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. उसी मैच में बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं.

 

बारिश के बीच होगी बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा 
बारिश अगर होती है तो बल्लेबाजों को समस्या जबकि गेंदबाजों के लिए चांदी हो जाती है. बारिश के मौसम में गेंद हवा में काफी ज्यादा स्विंग करती है और उससे बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका में अपनी अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हो जाना चाहिए.  

 

साउथ अफ्रीका में पहली जीत का इंतजार 
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया का पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सेंचुरियन में जबकि उसके बाद दूसरा मैच नए साल में 3 जनवरी को जोहानिसबर्ग और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर तिरंगा लहराने वाले कप्तान कोहली इस बार साउथ अफ्रीका में भी भारत को हर हाल में 29 सालों के इतिहास में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताना चाहेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share