IND vs SL: गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में KKR के तीन खिलाड़ियों की एंट्री, एक का डेब्यू तो दूसरे की 8 महीने बाद वापसी

IND vs SL: हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर श्रीलंका सीरीज से अपनी शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में गंभीर ने केकेआर के तीन खिलाड़ियों को मौका दिया है. 

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

आईपीएल के दौरान मैदान पर गौतम गंभीर

आईपीएल के दौरान मैदान पर गौतम गंभीर

Highlights:

IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो चुका हैIND vs SL: गौतम गंभीर की कोचिंग में केकेआर के तीन खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हैं

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट के लिए बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी है. जबकि वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कहा जा रहा था दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि गौतम गंभीर ने वनडे टीम में शामिल होने के लिए रोहित और विराट से गुहार लगाई थी. ऐसे में उनकी गुहार मान ली गई और रोहित और विराट अब वनडे टीम में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में श्रीलंका दौरे से शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में कोच बनते ही उन्होंने केकेआर के तीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया के भीतर एंट्री करा दी है. इसमें हर्षित राणा को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है. जबकि रिंकू सिंह को टी20 टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार वनडे में दिखने वाले श्रेयस अय्यर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.

 

रिंकू सिंह


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिंकू सिंह को टीम इंडिया में नहीं शामिल किया गया था और रिजर्व में रखा गया था. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ वो 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित भी किया. रिंकू सिंह आईपीएल 2024 में ज्यादा खास नहीं कर पाए थे. इसके बावजूद उनपर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है और श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया है.

 

हर्षित राणा


आईपीएल 2024 में अपनी सेलिब्रेशन और बीसीसीआई को चिढ़ाने वाले हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह मिली है. इससे पहले जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान उन्हें टी20 टीम में मौका मिला था लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. हर्षित कमाल के गेंदबाज हैं और आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हर्षित राणा लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची मेमं 5वें पायदान पर थे. इस सीजन उन्होंने कुल 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 9.08 की इकॉनमी से कुल 383 रन दिए और 19 विकेट लिए.

 

श्रेयस अय्यर


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब जाकर श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हो रही है. पिछले साल अय्यर चोट से परेशान थे लेकिन वर्ल्ड कप में उन्होंने खुद को साबित किया. 29 साल के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने रणजी खेलने के लिए कहा था लेकिन अय्यर ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ले लिया गया. हालांकि अय्यर ने आईपीएल में कमाल किया और अपनी कप्तानी में टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाया. अय्यर ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 39.00 की औसत के साथ 351 रन ठोके थे.

 

श्रींलका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

 

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

 

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

IND vs SL : रोहित-विराट की वापसी तो सूर्यकुमार यादव को लगा बड़ा झटका, T20 कप्तान का इस नए खिलाड़ी ने काटा पत्ता

IND vs SL Squad Announced: टी20 के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव, वनडे में रोहित- विराट की वापसी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share