विराट कोहली के साथी ने बताया कैसा होगा गौतम गंभीर का रवैया, टीम इंडिया को नहीं खलेगी इन 2 बातों की कमी

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके दिनेश कार्तिक ने गंभीर की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि गंभीर अपने हमेशा अपने खिलाड़ियों का बचाव करते है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच

गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने की गौतम गंभीर की तारीफ

कार्तिक ने बताया टीम में क्या बदलाव लाएंगे गंभीर?

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. गंभीर के लिए श्रीलंका का दौरा उनका नया असाइनमेंट होने वाला है. उनके इस दौरे से पहले टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके दिनेश कार्तिक ने गंभीर की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि गंभीर हमेशा अपने खिलाड़ियों का बचाव करते हैं. साथ ही वह टीम इंडिया के साथ अपनी चालाक नीतियों को साझा करेंगे.

 

कार्तिक ने की गंभीर की तारीफ

 

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि गंभीर की लीडरशिप में टीम में अब कुछ बदलाव होने की संभावना है. क्रिकबज के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

 

वह एक बहुत अच्छे लीडर हैं. मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम में दो चीजें लेकर आएंगे. एक तो यह कि वह पूरी तरह से खिलाड़ियों के लिए समर्पित व्यक्ति हैं. वह अपने खिलाड़ियों की रक्षा करते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कई बार जब प्रदर्शन आपके अनुकूल नहीं होता तो आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अकेलापन या अकेलापन महसूस कर सकते हैं. और दूसरा, वह निश्चित रूप से इस भारतीय टीम में बेहतरीन रणनीति लेकर आएंगे. बहुत ही उग्र, तीव्र व्यक्ति, और मुझे हमेशा टीम के लिए खेलना पसंद था और क्रिकेट का खेल जीतने के लिए जो कुछ भी करना था मैंने किया.

 

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर भारत को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2024: 8 चौके, 6 छक्‍के, फिन एलेन ने 30 गेंदों पर बवाल काट सैन फ्रांसिस्‍को को क्‍वालीफायर में पहुंचाया, इस टीम से होगा फाइनल के लिए मुकाबला

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share