श्रीलंका दौरे पर रवींद्र जडेजा का नाम नहीं देख फैंस हैरान हो गए थे. सभी के मन में यही सवाल था कि हाल ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी अचानक से ड्रॉप क्यों कर दिया गया. अब इस सवाल का जवाब खुद टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है. उन्होंने बताया कि अक्षर पटेल के चयन के कारण रवींद्र जडेजा को भी एक छोटी सीरीज के लिए चुनना सही फैसला नहीं होता. उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि आराम दिया गया है.
ADVERTISEMENT
जडेजा ड्रॉप नहीं हुए
अजीत अगरकर ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में रवींद्र जडेजा का चयन नहीं होने पर अंदर की बात बताई है. टीम इंडिया के श्रीलंका रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने कहा,
मुझे लगता है कि इस छोटी सी सीरीज के लिए उन्हें और अक्षर (पटेल) दोनों को लेना बेकार होता. हम जानते हैं कि जड्डू ने क्या किया है. उन्होंने 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए नहीं, उन्हें बिल्कुल भी नहीं हटाया गया. सभी विकल्प खुले हैं, लेकिन अगर हम दोनों में से किसी एक को लेते तो उनमें से कोई भी तीनों गेम नहीं खेल पाता.
अजीत अगर ने साफ किया कि जडेजा एक खिलाड़ी के रूप में बहुत महत्वपूर्ण हैं और टेस्ट सीजन के आने के साथ वह सभी योजनाओं का हिस्सा होने वाले हैं. उन्होंने कहा,
एक बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है, जिसमें उनके कई टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि तीन मैच मायने रखते. हमें शायद चयन के बाद यह स्पष्ट कर देना चाहिए था. उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है. वह अभी भी टीम की योजना के दायरे में हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण हैं.
बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT