Gambhir-Agarkar PC: अक्षर पटेल के कारण श्रीलंका दौरे से कटा रवींद्र जडेजा का पत्ता? अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात

IND vs SL: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि अक्षर पटेल के चयन के कारण रवींद्र जडेजा को भी एक छोटी सीरीज के लिए चुनना सही फैसला नहीं होता.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

अजीत अगरकर और रवींद्र जडेजा

अजीत अगरकर और रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

IND vs SL: वनडे सीरीज से ड्रॉप नहीं हुए रवींद्र जडेजा

IND vs SL: रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है

श्रीलंका दौरे पर रवींद्र जडेजा का नाम नहीं देख फैंस हैरान हो गए थे. सभी के मन में यही सवाल था कि हाल ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी अचानक से ड्रॉप क्यों कर दिया गया. अब इस सवाल का जवाब खुद टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है. उन्होंने बताया कि अक्षर पटेल के चयन के कारण रवींद्र जडेजा को भी एक छोटी सीरीज के लिए चुनना सही फैसला नहीं होता. उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि आराम दिया गया है.

 

जडेजा ड्रॉप नहीं हुए

 

अजीत अगरकर ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में रवींद्र जडेजा का चयन नहीं होने पर अंदर की बात बताई है. टीम इंडिया के श्रीलंका रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने कहा,

 

मुझे लगता है कि इस छोटी सी सीरीज के लिए उन्हें और अक्षर (पटेल) दोनों को लेना बेकार होता. हम जानते हैं कि जड्डू ने क्या किया है. उन्होंने 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए नहीं, उन्हें बिल्कुल भी नहीं हटाया गया. सभी विकल्प खुले हैं, लेकिन अगर हम दोनों में से किसी एक को लेते तो उनमें से कोई भी तीनों गेम नहीं खेल पाता.

 

अजीत अगर ने साफ किया कि जडेजा एक खिलाड़ी के रूप में बहुत महत्वपूर्ण हैं और टेस्ट सीजन के आने के साथ वह सभी योजनाओं का हिस्सा होने वाले हैं. उन्होंने कहा,

 

एक बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है, जिसमें उनके कई टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि तीन मैच मायने रखते. हमें शायद चयन के बाद यह स्पष्ट कर देना चाहिए था. उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है. वह अभी भी टीम की योजना के दायरे में हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण हैं.

 

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.  
 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs WI : जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों व बशीर के पंजे से इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, वेस्टइंडीज को 241 रनों से रौंदा

PAK vs NEP : पाकिस्तान ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत से सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा, महिला एशिया कप से बाहर होने की दहलीज पर नेपाल

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share