गौतम गंभीर का पुराना VIDEO हो रहा है वायरल, विराट- रोहित से की थी संजू सैमसन की तुलना, कोच बनते ही ODI टीम से कटा पत्ता

गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो संजू सैमसन का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

कमेंट्री के दौरान गौतम गंभीर, डगआउट में बैठे संजू सैमसन

कमेंट्री के दौरान गौतम गंभीर, डगआउट में बैठे संजू सैमसन

Story Highlights:

गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैइस वीडियो में वो संजू सैमसन का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने टी20 फॉर्मेट के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया है और सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया है. ये किसी सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के उप कप्तान रहे हार्दिक पंड्या से कप्तानी को छिनी है. इसके अलावा उन्हें उप कप्तान भी नहीं बनाया गया.

 

गिल हैं उप कप्तान


हार्दिक पंड्या की जगह दोनों ही फॉर्मेट में शुभमन गिल को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है. कहा जा रहा था कि दोनों ही खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. गंभीर के आते ही दोनों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं.

 

 

 

इस बीच जिस एक खिलाड़ी को लेकर फइर चर्चा हो रही है वो संजू सैमसन हैं. संजू सैमसन को फिर से ड्रॉप कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो टीम का हिस्सा थे और पिछली वनडे पारी में उन्होंने शतक भी ठोका था. लेकिन वनडे टीम के लिए उनका समर्थन नहीं किया गया. ऐसे में कहा जा रहा है कि संजू को 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं देखा जा रहा है.

 

गंभीर का पुराना वीडियो वायरल


संजू सैमसन को जैसे ही टीम इंडिया से बाहर किया गया सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस बीच टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खैर ये वीडियो तो पुराना है लेकिन अब फैंस इसे संजू के साथ जोड़कर देख रहे हैं. गंभीर ने इस वीडियो में कहा था कि संजू अगर भारत के लिए वनडे नहीं खेल रहे हैं तो इससे भारत का नुकसान है. संजू सैमसन का भी समर्थन इसी तरह किया जाना चाहिए जैसे हम विराट कोहली और रोहित शर्मा का कर रहे हैं. लेकिन गंभीर ने अब हेड कोच बनते ही वनडे टीम में सैमसन को जगह नहीं दी. जिसके बाद फैंस उनपर हमला बोल रहे हैं.

 

सैमसन के साथ रवींद्र जडेजा भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. टी0 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है.

 

श्रींलका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

 

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

 

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik-Natasa Divorced : तलाक का ऐलान करते हुए छलका हार्दिक पंड्या के दिल का दर्द, कहा- नताशा ने मेरे साथ…

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share