IND vs SL: पहली बार वनडे टीम में मौका पाने वाले हर्षित राणा ने पूर्व भारतीय ओपनर का किया शुक्रिया अदा, कहा- 'उन्होंने मेरा माइंडसेट बदल दिया'

IND vs SL: हर्षित राणा को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि गौती भैया ने मेरी काफी मदद की है. उन्होंने मेरा माइंडसेट बदलकर रख दिया.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

केकेआर के लिए मैच के दौरान हर्षित राणा और पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में

केकेआर के लिए मैच के दौरान हर्षित राणा और पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में

Story Highlights:

IND vs SL: हर्षित राणा को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला हैIND vs SL: राणा को वनडे टीम में चुना गया है

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार टीम इंडिया की वनडे टीम में चुना गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऐसे में आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को मौका मिला है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में रखा गया था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हर्षित को अब अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के साथ टीम इंडिया में जगह मिली है.

 

राणा को जैसे ही टीम इंडिया के भीतर जगह मिली उन्होंने इसके लिए अपने पिता, पर्सनल कोच और गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि गौतम गंभीर के मेंटॉरशिप में ही राणा ने केकेआर के लिए साल 2024 सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में कुल 19 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने केकेआर की टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में मदद की थी. राणा ने गंभीर का शुक्रिया अदा किया और ये कहा कि उन्होंने कभी भी मुझपर भरोसा नहीं करना नहीं छोड़ा.

 

 

 

तू मैच जिताके के आएगा


राणा ने टीम इंडिया में चयन के बाद पीटीआई से खास बातचीत में कहा कि अगर मुझे तीन लोगों का शुक्रिया अदा करना हो जिनका मैं इस खूबसूरत सफर के दौरान कर्जदार हूं. तो मैं अपने बचपन के केच अमिता भंडारी, मेरे पिता और सबसे ऊपर गौतम गंभीर भैया का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि, अगर आप मेरा खेल देखोगे तो ये काफी ज्यादा बदल चुका है, ये सबकुछ गौती भैया की बदौलत है. उन्होंने केकेआर के ड्रेसिंग रूम को बदलकर रख दिया और मेरा पूरा माइंडसेट चेंज कर दिया. इस लेवल पर आपको स्किल्स की जरूरत होती है. गौती भैया ने मुझे कहा कि मुझे तुझपर विश्वास है. तू मैच जिताके के आएगा.

 

बता दें कि राणा ने अब तक 14 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 5.54 की इकॉनमी के साथ कुल 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनके नाम दो 4 विकेट हॉल हैं. भारत और श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik-Natasa Divorced : तलाक का ऐलान करते हुए छलका हार्दिक पंड्या के दिल का दर्द, कहा- नताशा ने मेरे साथ…

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share