IND vs SL: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को दिया सिरदर्द, जानिए पूरा मामला

IND vs SL: टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है. इस सीरीज मे कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. साथ ही लंबे अरसे के बाद केएल राहुल में भारतीय टीम में चयन के लिए मौजूद होंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs SL: टीम इंडिया की वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी

IND vs SL: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा होंगे कप्तान

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. टी20 में अपना झंडा गाड़ने के बाद अब बारी वनडे सीरीज की है. इस सीरीज मे कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. साथ ही लंबे अरसे के बाद केएल राहुल में भारतीय टीम में चयन के लिए मौजूद होंगे. अब इस सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने केएल राहुल और ऋषभ पंत ने बड़ा सिरदर्द खड़ा कर दिया है. दोनों खिलाड़ियों में से किसे प्लेइंग-11 में मौका दिया जाए इस पर माथापच्ची होने वाली है.

 

रोहित शर्मा का सिरदर्द

 

कोलंबो में 2 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल में हैं. एक ओर जहां साल 2022 के एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत पहली बार वनडे टीम में वापस आए हैं. पंत प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए बेताब भी होंगे. वहीं दूसरी ओर इस सीरीज में केएल राहुल भी चयन के लिए उपलब्ध हैं. दोनों की विकेट-कीपर बल्लेबाज हैं. केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 11 मैचों में 452 रन बनाए थे. जिसके बाद माना जा रहा था कि लंबे समय के लिए अब वनडे टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है. अब ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ किसे मौका दिया जाए यह रोहित के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाला है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

 

केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना मुश्किल है. दोनों ही अपने-अपने तरीके से मैच विनर हैं. लेकिन यह एक सुखद समस्या है और मैं इस तरह की समस्याएं चाहता हूं.

 

यह पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा कोच गौतम गंभीर के साथ अपनी जोड़ी बनाएंगे. गंभीर के टीम में शामिल होने के बारे में बात करते हुए, रोहित ने कहा कि.

 

गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला है. भारतीय टीम में आने से पहले उन्होंने फ्रैंचाइजी के लिए काम किया था. हमने साथ में थोड़ा क्रिकेट खेला है. हर नया कोचिंग सेट-अप कुछ अलग लेकर आता है.

 

बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 2 अगस्त, दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

इस फ्रैंचाइज के मालिक ने BCCI मीटिंग से निकलते ही इंपैक्ट प्लेयर नियम पर क्या बोल दिया, जिस पर छिड़ गई बहस?

'एक फ्रैंचाइज तो 10 खिलाड़ियों का करना चाहती है रिटेन', दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक के खुलासे से खलबली, पार्थ जिंदल ने बताई मीटिंग के अंदर की सबसे बड़ी बात

Paris Olympics 2024 Round-Up: शूटिंग में एक और मेडल की आस, बॉक्सिंग- बैडमिंटन में धमाकेदार जीत तो टेबल टेनिस में लगात, जानें भारत के लिए कैसा रहा 5वां दिन?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share