IND vs SL: शुभमन गिल ने बताया कैसा है कोच गौतम गंभीर का रवैया, बोले- 'पहले दो सेशन में पता चल गया...'

IND vs SL: श्रीलंका पहुंच कर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान शुभमन गिल ने गौतम गंभीर को लेकर अपनी बात रखी है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

शुभमन गिल और गौतम गंभीर

शुभमन गिल और गौतम गंभीर

Story Highlights:

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 तारीख से शुरू होगा

शुभमन गिल ने बताया गौतम गंभीर का रवैया कैसा है?

टीम इंडिया की अगली चुनौती अब श्रीलंका दौरा है. नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भारतीय टीम के साथ यह उनका पहला असाइनमेंट होने वाला है. श्रीलंका पहुंच कर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान शुभमन गिल ने गौतम गंभीर को लेकर अपनी बात रखी है. उनका मानना है कि बतौर कोच गंभीर की मंशा और टीम के साथ उनका कम्युनिकेशन बेहद साफ है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले 2 नेट सेशन के दौरान नए कोच का रवैया कैसा था.

 

कैसा है गंभीर का रवैया?

 

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की. उनकी लीडरशिप को देखकर उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी टी20 और वनडे सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इस सीरीज के आगाज से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान गिल ने गंभीर को लेकर भी बड़ी बात कही, गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

 

हम वर्ल्ड चैंपियन हैं और हम उसी के अनुसार खेलना चाहेंगे. उम्मीद है कि नए कोचिंग स्टाफ के तहत हमें और सफलता मिलेगी. यह पहली बार है जब मैं उनके साथ काम कर रहा हूं. लेकिन उन दो नेट सत्रों के दौरान, उनका इरादा और कम्युनिकेशन बहुत स्पष्ट रहा है. वह इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि वह किस खिलाड़ी के साथ किसी खास समय पर काम करना चाहते हैं और किन क्षेत्रों में वह उनके साथ काम करना चाहते हैं.

 

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर भारत को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. जहां पर रोहित शर्मा टीम को लीड करेंगे. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर पर बुरी तरह भड़का दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, कहा- पहले तो विराट और रोहित के बारे में ये बातें बोलते थे, और अब यू-टर्न ले लिया

रोहित शर्मा पर सबसे बड़ा जुबानी हमला, भारत के दिग्गज ओपनर ने कहा-वो मैदान पर बेहोश हो जाएंगे, देखें वायरल बयान का वीडियो 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कौन है भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट? जानिए किस खेल में देश को दिलाएंगे मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share