'इस उम्र से क्या मतलब? अभी भी जवान हूं यार', अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर दिया जोरदार जवाब

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में जोरदार खेल के बूते भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में वापसी की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में जोरदार खेल के बूते भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में वापसी की. उन्हें 35 साल की उम्र में फिर से मौका मिला. अब वेस्ट इंडीज दौरे पर वह भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं. अजिंक्य रहाणे से इस बारे में डॉमिनिका में पहले टेस्ट से ठीक पहले पत्रकारों ने भी पूछा. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी वह जवान है. रहाणे से पूछा गया कि इस उम्र में वापसी करने पर वह क्या सोचते हैं. भारतीय क्रिकेटर ने हंसते हुए जवाब में कहा, 'इस उम्र से क्या मतलब? मैं अभी भी जवान हूं यार. और मुझमें काफी क्रिकेट बाकी है.' इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पास ही में खड़े थे और रहाणे का जवाब सुनकर उन्होंने ठहाका लगाया.

 

रहाणे ने आगे कहा, 'मैं चार-पांच साल तक उपकप्तान रहा हूं. टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है. डब्ल्यूटीसी फाइनल पहला मैच था जिसमें मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला. रोहित की कप्तानी में खेलकर अच्छा लगा. रोहित सभी खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं और सभी खिलाड़ियों के खेल का सपोर्ट करते हैं. यह अच्छी कप्तानी की सबसे बढ़िया निशानी है.'

 

रहाणे ने बताया बैटिंग में क्या बदला

 

आईपीएल 2023 में रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. यहां उन्होंने तूफानी अंदाज में रन जुटाए. इस बारे में रहाणे ने कहा, 'मेरा आईपीएल और घरेलू सीजन अच्छा रहा था. एक बल्लेबाज के तौर पर मेरा भरोसा बढ़ा है लेकिन पिछले डेढ़ साल में मैंने अपनी फिटनेस पर भी काम किया है. मैंने बैटिंग के कुछ मसलों पर काम किया. इस समय मुझे क्रिकेट में मजा आ रहा है. मैं भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा. अभी के लिए हरेक मैच मेरे लिए अहम है.'

 

वेस्ट इंडीज सीरीज की कैसी है तैयारी?

 

वेस्ट इंडीज सीरीज को लेकर तैयारी और चुनौतियों के सवाल पर रहाणे ने कहा, 'वेस्ट इंडीज का हम काफी सम्मान करते हैं. हम वेस्ट इंडीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं भले ही लोग कुछ भी कहें. हमने यहां पर दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं. तैयारियों के लिहाज से हमने सभी एरिया कवर किए. टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत अच्छी होना जरूरी है. हमारा फोकस गेम प्लान, ताकत और टीम प्लान पर है.' 

 

ये भी पढ़ें

12 गेंद में चाहिए थे 37 रन, 6 बॉल में 5 छक्के ठोककर अश्विन की टीम से छीन लिया मैच, 21 साल का विकेटकीपर बना हीरो, देखिए Video
एमएस धोनी ने दीपक चाहर को बताया 'ड्रग्स' की तरह, कहा- मेरे जीते जी तो वह मैच्योर नहीं होने वाला
Deodhar Trophy: जिसने CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट उसे नहीं मिला वेस्ट जोन टीम में मौका, VHT में एक मैच नहीं खेलने वाले शिवम दुबे शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share