Hardik Pandya : 'मैं कछुआ हूं ना की खरगोश...', वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद वर्ल्ड कप को लेकर हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा ऐसा ?

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए कछुए की तरह काम कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना दूसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे थे. जिसमें टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 91 रन पर सभी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन चले गए. इस तरह 181 रनों पर ही टीम इंडिया सिमट गई और उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद हार से कप्तान हार्दिक पंड्या निराश दिखे और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.

 

90 रन पर गिरा था पहला विकेट 


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया का एक समय 90 रन के स्कोर तक एक भी विकेट नहीं गिरा था. लेकिन इसके बाद देखते ही देखते 181 रनों पर भारतीय टीमे सिमट गई. जिसमें इशान किशन ही सबसे अधिक 55 रन बना सके. ऐसे में मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि ये विकेट पहले मैच के जैसा नहीं था. हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाते चले गए. शार्दुल ने अपनी गेंदबाजी से हमारे जीतने के मौके को बनाए रखा. लेकिन ये काफी नहीं था. इस हार से निराश हूं लेकिन हमने काफी कुछ सीखा भी है.

 

मैं कछुए की तरह काम कर रहा हूं 


वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी में जहां सिर्फ सात रन बनाए तो उसके बाद 6.4 ओवर के स्पेल में 38 रन भी दिए. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से अपनी तैयारी और गेंदबाजी को लेकर उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी से वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा हूं. यही कारण है कि अधिक से अधिक गेंदबाजी पर फोकस भी है. धीरे-धीरे मैं पूरी तरह से गेंदबाजी में फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं. इस समय मैं कछुए की चाल से चल रहा हूं और खरगोश बनने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है तो तीसरे मैच में रोमांच अधिक होगा." भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच एक अगस्त को खेला जाएगा.    

 

ये भी पढ़ें :- 

Stuart Broad Retirement : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया संन्यास का ऐलान, 602 विकेट लेने के बाद अब आखिरी बार करेंगे गेंदबाजी

IND vs WI : 245 दिन बाद भी नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला, 9 रन बनाकर हुए OUT, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share