IND vs WI, 1st Test : वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी, भारत के लिए यशस्वी और इशान किशन का डेब्यू, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारत के लिए यशस्वी जायसवाल व इशान किशन डेब्यू मैच खेलेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

डोमनिका में खेले जाने वाले भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए स्टेज तैयार हो चुका है. वेस्टइंडीज कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए जहां युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तो विकेटकीपर इशान किशन भी डेब्यू मैच खेलेंगे. जबकि गेंदबाजी में जयदेव उनादकट को भी मौका दिया गया है. 

 

 

आंकड़ों में वेस्टइंडीज भारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इन दोनों देशों के बीच अभी तक 98 टेस्ट खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 22 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 30 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के नाम जीत दर्ज है. जबकि दोनों देंशों के बीच अभी तक 46 टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. आंकड़ों के लिहाज से वेस्टइंडीज का पलड़ा भले ही भारी नजर आ रहा है. लेकिन वर्तमान में वेस्टइंडीज की टीम कमजोर नजर आ रही है. जिसके खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 साइकिल में अब जीत से आगाज करना चाहेगी.

 


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :-  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.

 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेज नारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन.

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, बैक सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स में दिखा ये स्टार बल्लेबाज

BAN vs AFG: बांग्लादेश की बची लाज, आखिरी वनडे में 7 विकेट से अफगानिस्तान को चटाई धूल, कप्तान अंत तक रहा नाबाद

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share