वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिनर आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर कहर बरपा डाला. अश्विन ने डोमनिका के मैदान पर जहां दोनों पारी मिलाकर 12 विकेट चटकाए. जबकि जडेजा ने 5 विकेट चटकाए. इस तरह दोनों गेंदबाजों ने धमाल मचाते हुए कुल 17 विकेट अपने नाम कर डाले. जिससे जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने अब एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर डाला है.
ADVERTISEMENT
अश्विन-जडेजा की जोड़ी का बड़ा करिश्मा
साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले आर. अश्विन जहां भारत के लिए अभी तक 93 टेस्ट मैचों में 486 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं जडेजा ने साल 2012 में डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वह 66 टेस्ट मैचों में 273 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस तरह दोनों की जोड़ी भारत के लिए अभी तक 48 टेस्ट मैचों में 495 विकेट अपने नाम कर चुकी है. जिससे इन दोनों ने जहीर खान और हरभजन सिंह की जोड़ी को पछाड़ डाला है.
भारत के लिए जोड़ी के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
54 मैच, 501 विकेट, कुंबले-हरभजन
48 मैच, 495 विकेट, अश्विन-जडेजा
59 मैच, 474 विकेट, कुंबले-हरभजन
52 मैच, 431 विकेट, अश्विन-उमेश
52 मैच, 412 विकेट, कुंबले-श्रीनाथ
अश्विन-जडेजा के पास नंबर वन बनने का मौका
इन दिनों जडेजा और अश्विन अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा अगर मिलकर सात विकेट और चटकाते हैं तो अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को भी पछाड़ सकते हैं. जिनके नाम 54 मैचों में 501 विकेट दर्ज हैं. जडेजा और अश्विन मिलकर अगर इस कारनामे को अंजाम देते हैं तो भारत के लिए जोड़ी बनाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
जिसे IPL में 2 मैच खेलने को मिले उसने धूम मचाई, 4 विकेट लेकर टीम को 18 साल बाद बनाया चैंपियन, लखनऊ का हरफनमौला अकेला लड़ता रह गया
WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल