वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट टीम भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. दोनों टीमों के बीच 12 जुलाई से सीरीज की शुरुआत होगी. पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, फिर वनडे और अंत में टी20 सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में 8वें पायदान पर है और हाल ही में टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई. टेस्ट क्रिकेट भले ही अलग फॉर्मेट है लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी कोशिश होगी कि वो भारत जैसी मजबूत टीम को अपने होम क्राउड के सामने मात दे.
ADVERTISEMENT
दूसरी तरफ भारतीय टीम 4 साल बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर आ रही है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हार भुलाकर टीम इंडिया नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर WTC के नए साइकिल की शुरुआत कर रही है. भारत ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं. टीम में तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है. लेकिन देखना होगा कि रोहित एंड कंपनी इन खिलाड़ियों का कैसे इस्तेमाल करती है.
भारत- वेस्टइंडीज शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 12 जुलाई- 16 जुलाई- डोमिनिका- शाम 7:30 बजे से
दूसरे टेस्ट- 20- 24 जुलाई- त्रिनिदाद- शाम 7:30 बजे से
वनडे सीरीज
पहला वनडे- बारबाडोस- शाम 7 बजे से
दूसरा वनडे- बारबाडोस- शाम 7 बजे से
तीसरा वनडे- त्रिनिदाद- शाम 7 बजे से
टी20 सीरीज
पहला टी20- त्रिनिदाद- रात 8 बजे से
दूसरा टी20- त्रिनिदाद- रात 8 बजे से
तीसरा टी20- गयाना- रात 8 बजे से
चौथा टी20- फ्लोरिडा- रात 8 बजे से
पांचवां टी20- फ्लोरिडा- रात 8 बजे
भारतीय टीम:
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
टी-20 टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इन मैचों को आप DD स्पोर्ट्स पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियो सिनेमा ऐप पर जाना होगा. वहीं फैनकोड पर भी आप मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं. जियो सिनेमा भारत में सभी मैचों का लाइव स्ट्रीम करेगा.
ये भी पढ़ें:
'इस उम्र से क्या मतलब? अभी भी जवान हूं यार', अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर दिया जोरदार जवाब
IND vs WI Test: टीम इंडिया में टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों की कमी, वेस्ट इंडीज दौरा तो निकल जाएगा आगे क्या होगा?