भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने डेब्यू के बाद दूसरे टेस्ट में भी कमाल जारी रखा. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट (Port of Spain Test) में उन्होंने अर्धशतक जमा दिया. यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 50 रन का आंकड़ा छुआ. इसके साथ ही उन्होंने खुद को दिग्गजों की कतार में ला खड़ा किया. इस पारी के जरिए यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए लंच तक अटूट शतकीय साझेदारी की. इसके जरिए भी उन्होंने इतिहास रचा और कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों के कारनामों की बराबरी की. रोहित ने भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में लंच से पहले अर्धशतक जमाया. वे इस मुकाम तक 74 गेंद में पहुंचे.
ADVERTISEMENT
जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी लगातार दूसरी पारी में 50 प्लस स्कोर बनाया. उन्होंने डॉमिनिका में पहले टेस्ट में 171 रन की पारी खेली थी. इस तरह करियर की पहली दो पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले वे 10वें भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले 1934 में दिलावर हुसैन, 1955 में कृपाल सिंह, 1971 में सुनील गावस्कर, 1996 में सौरव गांगुली, 1996 में राहुल द्रविड़, 2010 में सुरेश रैना, 2013 में रोहित शर्मा, 2018 में पृथ्वी शॉ, 2021 में श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया था.
शतकीय साझेदारी कर रिकॉर्ड बुक में यशस्वी-रोहित
रोहित शर्मा के साथ दूसरे टेस्ट में शतकीय साझेदारी के साथ भी जायसवाल का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ. यह घर से बाहर सर्वाधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाली चौथी भारतीय ओपनिंग जोड़ी है. रोहित-यशस्वी ने दूसरी बार 100 प्लस रनों की पार्टनरशिप की है. इनसे पहले 1979 में सुनील गावस्कर-चेतन चौहान ने 1979 में इंग्लैंड, वीरेंद्र सहवाग-आकाश चोपड़ा ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया, वीरेंद्र सहवाग-वसीम जाफर ने 2006 में वेस्ट इंडीज में दो बार शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.
सहवाग-विजय से पीछे रोहित-यशस्वी
जहां तक सबसे ज्यादा बार ओपनिंग जोड़ी के रूप में लगातार पारियों में शतकीय साझेदारी की बात है तो रोहित-यशस्वी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दोनों ने सुनील गावस्कर-फारुख इंजीनियर (1973-74), सुनील गावस्कर-अंशुमन गायकवाड़ (1976), सुनील गावस्कर-अरुण लाल (1982), सदगोपन रमेश-देवांग गांधी (1999) की तरह दूसरी बार ऐसा किया है. सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग-मुरली विजय (2008-09) का नाम आता है जिन्होंने लगातार तीन बार शतकीय साझेदारी ओपनिंग जोड़ी के रूप में की.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 से पहले 15 दिन में 3 बार हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे
पीठ दर्द से परेशान जिस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया था एक करोड़ का दांव, वह 14 महीने बाद खेलेगा क्रिकेट, वर्ल्ड कप से पहले बरपाएगा कहर!
18 साल की तूफानी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, कहा- इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हूं