IND vs ZIM : अभिषेक शर्मा ने आते ही शतक से किया बड़ा धमाल, इस मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ रच दिया इतिहास

IND vs ZIM : आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया में आते ही दूसरे मैच में रोहित शर्मा को पछाड़ कर इतिहास रच दिया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

IND vs ZIM दूसरे टी20 मैच में शतक जमाने के बाद अभिषेक शर्मा

IND vs ZIM दूसरे टी20 मैच में शतक जमाने के बाद अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

IND vs ZIM : अभिषेक शर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

IND vs ZIM : रोहित शर्मा को पछाड़ किया बड़ा कारनामा

IND vs ZIM : आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया में डेब्यू करने के साथ ही बड़ा धमाल कर दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अगले ही दिन दूसरे टी20 मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. अभिषेक अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय जबकि दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि एक ख़ास मामले में  उन्होंने रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया.

 

अभिषेक शर्मा ने रोहित को पछाड़ा 


दरअसल, अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के सामने 47 गेंद में 100 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान अभिषेक ने सात चौके और आठ छक्के लगाए. जिससे अभिषेक एक साल में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में वह रोहित शर्मा से आगे आ गए हैं. रोहित शर्मा ने एक साल ने सबसे अधिक 46 छक्के लगाए थे. जबकि उन्हें पीछे छोड़कर अभिषेक शर्मा के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 50 छक्के हो गए हैं. जिससे अभिषेक शर्मा अब भारत के लिए किसी एक साल में टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

 

 

छक्का लगाकर टी20I शतक बनाने वाले भारतीय :- 

 

सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका
रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका
केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज
विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान
ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया
अभिषेक शर्मा बनाम जिम्बाब्वे*

 


भारत ने बनाया 234 रन का विशाल स्कोर


वहीं दूसरे टी20 मैच की बात करें तो अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंद में 11 चौके और एक छक्के से 77 रन की नाबाद पारी खेली. रिंकू सिंह ने 22 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 48 रन नाबाद बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए दो विकेट 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ZIM : टीम इंडिया के लिए दूसरे T20I से बाहर होते ही खलील अहमद के नाम जुड़ा घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं
IND vs ZIM : 14 साल में जिम्बाब्वे के हरारे मैदान पर भारत के 21 खिलाड़ी कर चुके हैं डेब्यू, कोहली से लेकर सुदर्शन तक जानिए कौन-कौन है शामिल ?

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share