IND vs ZIM : जिम्बाब्वे के सामने पहले टी20 मैच में हार के अगले दिन ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कसर पूरी कर ली. भारत के लिए डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 मैच में 47 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के से शतक जमाया. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 234 रन बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 234 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और उनकी टीम 134 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने पहले टी20 में हार के बाद दूसरे टी20 मैच में 100 रन से जीत दर्ज की और पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा ने शतक से रचा इतिहास
हरारे के मैदान में पहले टी20 मैच में 102 पर सिमटने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को दूसरे मैच में जमकर खदेड़ा. भारत के कप्तान शुभमन गिल दो रन बनाकर सस्ते में चलते बने. इसके बाद डेब्यू पारी में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा और नंबर तीन पर आने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. अभिषेक और ऋतुराज के बीच दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की विशाल साझेदारी हुई. तभी अभिषेक शर्मा 47 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के से 100 रन बनाकर चलते बने और अपने टी20 करियर की सिर्फ दूसरी पारी में ही टी20 शतक जमाने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं जिम्बाब्वे के सामने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जमाने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं.
भारत ने बनाया 234 रनों का विशाल स्कोर
अभिषेक के अलावा 47 गेंद में 11 चौके और एक छक्के से 77 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने जबकि रिंकू सिंह ने 22 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए दो विकेट 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
134 रन पर सिमटी जिम्बाब्वे
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत सही नहीं र्हिओर उसके एक समय 72 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवीरे क्रीज पर बने हुए थे. लेकिन जिम्बाब्वे के विकेट दूसरे छोर से भी गिरते रहे और 12 वें ओवर तक 76 रन पर सात विकेट गिर गए थे. लेकिन वेस्ले भी 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 43 रन बना सके. जबकि जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवरों में 134 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मुकेश कुमार और आवेश खान ने झटके. जबकि दो विकेट रवि बिश्नोई ने लिए.
ये भी पढ़ें :-