IND vs AFG T20 सीरीज में कौन होगा भारत का कप्तान? तीन नए नामों समेत ये चार खिलाड़ी रेस में शामिल

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर माथापच्ची हो रही है,

Profile

Shakti Shekhawat

भारत टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के साथ आखिरी टी20 सीरीज खेलेगा.

भारत टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के साथ आखिरी टी20 सीरीज खेलेगा.

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेंगे.

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 11 जनवरी को मोहाली में है.

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कशमकश का दौर है. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद इस सीरीज में कमान कौन संभालेगा, इस पर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी पड़ सकती है. अभी तक की जानकारी के अनुसार चार खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कप्तान बनने के दावेदार हैं. इनमें से तीन ने कभी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है. रेस में शामिल चार खिलाड़ी रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर हैं. रोहित भारत के नियमित कप्तान हैं लेकिन 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 फॉर्मेट से दूर हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी करनी है तो वापसी भी करनी होगी.

 

शुभमन ने कभी भारत की कप्तानी नहीं की है. लेकिन पिछले एक साल में वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य बनकर उभरे हैं. सेलेक्टर्स अगर उन्हें यह जिम्मा देते हैं तो बड़ा दांव होगा. शुभमन भविष्य में तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभालने के दावेदारों में से हैं. अगर अभी उन्हें आजमाया जाता है तो यह भविष्य के लिए उनका ट्रायल हो सकता है. वे आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं. उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह ली है जो गुजरात से मुंबई इंडियंस शिफ्ट कर गए.

 

अय्यर और जडेजा भी हैं रेस में!

 

शुभमन पर अगर सेलेक्टर्स अभी दांव नहीं लगाते हैं तब जडेजा और अय्यर को चुना जा सकता है. इन दोनों ने भी अभी तक भारत की कप्तानी नहीं की है. लेकिन आईपीएल में दोनों लीडरशिप रोल निभा चुके हैं. अय्यर तो अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं. वे मुंबई की कमान भी संभाल चुके हैं. जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं. जडेजा तो हालिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में उपकप्तान थे. आखिरी मुकाबले में जब सूर्या चोटिल होकर बाहर गए तब उन्होंने ही कप्तान की भूमिका निभाई थी.

 

क्या रोहित की वापसी होगी?

 

रोहित की बात की जाए तो वह एक साल से ज्यादा समय से भारतीय टी20 टीम से दूर हैं. हालांकि उन्होंने यह फॉर्मेट खेलने की इच्छा जताई है. अगर वह आते हैं तो कप्तानी संभालना तय है. वे इस सीरीज में खेलते हैं तो फिर उनका जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलना तय हो जाएगा. रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी टी20 क्रिकेट को लेकर उपलब्धता जताई है.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को डेढ़ दिन में हराने पर भी हो गया नुकसान, छिन गई बादशाहत, जानिए कैसे
IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share