IPL 2024 Auction: जिसने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में दो बार तोड़ा-फोड़ा, उस पर पैसों की बारिश, CSK का बना हिस्सा

न्यूजीलैंड से आने वाले डेरिल मिचेल आईपीएल में केवल एक ही टीम के लिए खेले हैं. आईपीएल 2022 में वह राजस्थान का हिस्सा थे. तब उन्हें दो मैच खेलने को मिले थे.

Profile

Shakti Shekhawat

डेरिल मिचेल (दाएं) ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का खेल दिखाया है.

डेरिल मिचेल (दाएं) ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का खेल दिखाया है.

Highlights:

डेरिल मिचेल को आईपीएल ऑक्शन में लेने के लिए सीएसके के साथ पंजाब किंग्स-दिल्ली कैपिटल्स रेस में थे.

डेरिल मिचेल आईपीएल ऑक्शन में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

आईपीएल 2024 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को अपने साथ जोड़ लिया. इस कीवी खिलाड़ी के लिए चेन्नई ने 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की. मिचेल को लेने के लिए सीएसके के अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी रुचि दिखाई. इसके चलते जबरदस्त बोली देखने को मिली. पंजाब ने पहले इस खिलाड़ी के लिए दिल्ली से लोहा लिया. जब बोली 11.50 करोड़ रुपये चली गई तब दिल्ली ने हाथ खींच लिए. मगर चेन्नई मैदान में उतर आई और आखिरकार उसने ही मिचेल को खरीदा. यह खिलाड़ी आखिरी बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था.  2022 के सीजन में उन्हें दो ही मैच खेलने को मिले थे. इनमें कुल 33 रन वह बना सके थे.

 

हाल ही में वर्ल्ड कप में मिचेल ने जबरदस्त खेल दिखाया था. भारत की जिस आग उगलती बॉलिंग के सामने बाकी टीमें और उनके बल्लेबाज घुटने टेक रहे थे उसके सामने इस कीवी खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया था. उन्होंने टीम इंडिया के सामने दोनों मैच में शतक उड़ाए थे. 134 और 230 के स्कोर उन्होंने भारत के खिलाफ बनाए थे. मिचेल वर्ल्ड कप 2023 में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मैच में 69 की औसत से 552 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक व दो अर्धशतक शामिल थे.

 

 

मिचेल मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज होने के साथ ही दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं. इस खिलाड़ी के जरिए चेन्नई ने बेन स्टोक्स की जगह भरने की कोशिश की है. मिचेल स्पिन को अच्छा खेलते हैं जो चेन्नई की पिचों के लिहाज से बढ़िया फैसला माना जा सकता है.

 

मिचेल पर कैसे लगी बोली

 

मिचेल की बेस प्राइस एक करोड़ रुपये थी. सबसे पहले दिल्ली ने उनके लिए दांव लगाया. इसके बाद पंजाब की तरफ से बोली लगी. उसने ही तीन करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. दिल्ली भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. पंजाब ने रकम को पांच करोड़ के पार कराया तो दिल्ली ने छह करोड़ किया. ये दोनों ही टीमें बोली को 10 करोड़ रुपये के पार ले गए. दिल्ली ने 11.50 करोड़ रुपये पर बोली से हटने का फैसला किया. जब लग रहा था कि यह खिलाड़ी पंजाब में चला जाएगा तब चेन्नई बोली में दाखिल हुई. उसने लगातार बोली लगाते हुए 14 करोड़ में बाजी मार ली. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Auction: पैट कमिंस ने लूट ली महफिल, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जानिए कितने पैसे मिले

IPL Auction 2024: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में आया अफ्रीकी टीम का तेज तर्रार गेंदबाज, फ्रेंचाइजी ने लुटाए इतने करोड़
IPL Auction 2024: पंजाब किंग्स की टीम में आया RCB का अनुभवी गेंदबाज, धवन की टीम ने दिए 11 करोड़ से ज्यादा रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share