सूर्यकुमार यादव का दिल टूटा, रोहित शर्मा को हटाने और हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने के बाद पोस्ट किया दर्दभरा मैसेज

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वे भी कप्तानी की रेस में शुमार थे. उन्हें आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया गया था.

Profile

Shakti Shekhawat

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.

Highlights:

आईपीएल 2024 से रोहित शर्मा से कप्तानी ले ली गई और हार्दिक पंड्या को कमान दे दी गई.

सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के सीनियर प्लेयर्स में से हैं.

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर हार्टब्रेक की इमोजी पोस्ट की है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करने के साथ ही इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरी लगाई है. सूर्या की यह पोस्ट ऐसे समय में आई है जब मुंबई इंडियंस में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है. आईपीएल 2024 से रोहित शर्मा से कप्तानी ले ली गई और हार्दिक पंड्या को कमान दे दी गई. सूर्या आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते हैं और टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वे भी कप्तानी की रेस में शुमार थे. मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई की कप्तानी भी संभाली थी.  तब वह टीम के उपकप्तान भी थे.

 

सूर्या ने हालांकि साफ नहीं किया कि उन्होंने किस संदर्भ में हार्टब्रेक की इमोजी पोस्ट की. लेकिन जिस समय में यह आई है उससे इसका कनेक्शन मुंबई और आईपीएल से ही जुड़ रहा है. सूर्या अभी टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां उन्होंने टी20 सीरीज की कप्तानी संभाली थी और टीम को 1-1 से बराबर रखा था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वह कप्तान थे.

 

 

मुंबई इंडियंस ने कप्तान बदलने पर क्या कहा

 

मुंबई इंडियन्स ने 15 दिसंबर को कप्तानी में बदलाव की जानकारी दी थी. उसने पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित को रिप्लेस करते हुए हार्दिक को कमान सौंपी. हार्दिक को हाल ही में ट्रेड के जरिए इस फ्रेंचाइज ने गुजरात टाइटंस से हासिल किया था. इस खिलाड़ी ने गुजरात को दो बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया और एक बार चैंपियन बनाया था. मुंबई इंडियन्स से जारी बयान के मुताबिक नेतृत्व में बदलाव उनकी भविष्य की योजना का हिस्सा है. इस वजह से रोहित से कप्तान ली गई. हार्दिक की नियुक्ति पर मुंबई इंडियन्स के वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख महेला जयवर्धने ने कहा, ‘यह विरासत निर्माण और भविष्य के लिए तैयार रहने के मुबई इंडियन्स की सोच का हिस्सा है.’

 

रोहित 2013 में मुंबई इंडियन्स के कप्तान बने थे. उनकी अगुवाई में टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता. इससे पहले 2008 से 2012 के बीच मुंबई को खिताब नहीं जीत पाई थी. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चैंपियंस लीग भी जीती थी.

 

ये भी पढ़ें

भारत के दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर, आरसीबी के इस क्रिकेटर को मिली जगह, कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव
बड़ी खबर: भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, बीसीसीआई ने जारी किए नाम, दो पर लगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share