ऋतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार, 23 अप्रैल को इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर ये कमाल किया. लखनऊ के गेंदबाजों के सामने जहां चेन्नई के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने वो पारी खेली जिसे देख चेन्नई का हर फैन अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को इस सीजन में बड़े स्कोर की दरकरार थी और कई दिनों से इस स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
लखनऊ का गायकवाड़ ने धोया
मैच की बात करें तो लखनऊ ने ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था. चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे को जल्दी खो दिया. इसके बाद डेरिल मिचेल जिन्होंने रचिन रवींद्र को रिप्लेस किया था वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम ने 50 रन के भीतर ही दो अहम विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी संभाली और स्कोर को आगे बढ़ाया.
दुबे- गायकवाड़ का धमाल
रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद अब गायकवाड़ ने पूरी जिम्मेदारी संभाली और 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक ठोकने के बाद ऋतु ने काफी स्मार्ट तरीके से बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाते हुए शतक तक पहुंचे. जडेजा 19 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए थे. चेन्नई के कप्तान ने पहले तो मोहिसन खान की गेंद पर छक्का लगा 90 का सफर तय किया और फिर यश ठाकुर के ओवर में छक्का जड़ शतक पूरा कर दिया. गायकवाड़ का अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा साथ दिया तो वो शिवम दुबे थे. इस बल्लेबाज ने फिर दिखा दिया कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में चुनने से कोई रोक नहीं सकता है. इस बल्लेबाज ने 27 गेंद पर 66 रन ठोके. अपनी पारी में दुबे ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए.
गायकवाड़ ने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे. सीएसके के कप्तान 60 गेंदों में 108 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह चेन्नई ने 20 ओवरों में 210 रन ठोक दिए. शतक बनाने वाले पहले सीएसके कप्तान बनने के अलावा, ऋतुराज सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले चेन्नई के बल्लेबाज भी बन गए, उन्होंने फाफ डु प्लेसी के 16 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. ऋतुराज ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बता दें कि गायकवाड़ का ये दूसरा आईपीएल शतक था. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में शतक लगाया था.
ये भी पढ़ें: