CSK vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई को आईपीएल 2024 में वो कर दिखाया, जो अभी तक के 17 सालों के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने पहले 8 मैचों में 7 हारने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. कई पूर्व क्रिकेटरों, राजनेताओं, अभिनेताओं ने एक्स (पहले ट्विटर) पर टीम को बधाई संदेश दिया. इस बीच बेंगलुरु के पूर्व टीम मालिक विजय माल्या ने भी टीम को बधाई दी, जो वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
विजय माल्या ने क्या कहा ?
विजय माल्या आरसीबी की जीत से खुश दिखे और उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा
आरसीबी को टॉप-4 और प्लेऑफ में पहुंचने की दिल से बधाई. टूर्नामेंट की निराशाजनक शुरुआत के बाद टीम के दृढ़ संकल्प और स्किल ने जीत के मूमेंटम को तैयार किया. अब यहां से ट्रॉफी के लिए आगे बढ़ते जाना है.
2008 में माल्या बने आरसीबी के मालिक
विजय माल्या आईपीएल के पहले संस्करण में आरसीबी की टीम के मालिक बने. तब माल्या किंगफिशर एयरलाइंस और युनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन थे. हालांकि, 2016 में माल्या को लोन डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया, जिसके बाद से वह टीम के साथ नहीं जुड़े हैं.
आरसीबी ने चेन्नई की उम्मीदों पर फेरा पानी
लगातार 5 मैच जीतने वाली आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई के सामने सिर्फ जीत काफी नहीं थी. उन्हें सीएसके को 18 रनों के अंतर से हराने या चेज करते हुए 18.1 ओवरों में जीत हासिल करनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 218 रन बनाए. चेन्नई ने मैच को अंत तक खींचने की कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर में आरसीबी को 17 रन बचाने थे. यश दयाल ने पहली गेंद पर धोनी से 110 मीटर लंबा छक्का खाने के बाद शानदार वापसी की और आरसीबी को 27 रा से जीत दिलाकर प्लेऑफ का टिकट हासिल करवा दिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT