चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में जीत की राह पर लौटते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से धूल चटा दी. उसे लगातार दो हार के बाद यह जीत मिली और इससे पांच बार की विजेता टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98), डेरिल मिचेल (52) और शिवम दुबे (39) की जबरदस्त पारियों से चेन्नई ने तीन विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम मुकाबला ही नहीं कर सकी और 18.5 ओवर में 134 रन बना सकी. उसके ओपनर्स ने इंटेंट दिखाया लेकिन बाकी बल्लेबाज चेपॉक की मिस्ट्री में उलझ गए. सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने चार विकेट लिए. डेरिल मिचेल के लिए यह मुकाबला काफी यादगार रहा जिन्होंने फिफ्टी के बाद पांच कैच पकड़े.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद दूसरे ओवर से ही फिसला
ट्रेविस हेड (13) और अभिषेक शर्मा (15) ने रनों का पीछा करते अपने ही अंदाज में रन बटोरना चाहा. हेड ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया फिर अगले ओवर में तुषार देशपांडे का स्वागत छक्के से किया. लेकिन चार गेंद बाद हवाई शॉट खेलते हुए डीप कवर्स में मिचेल को कैच दे बैठे. ऐसी ही कहानी अभिषेक की रही जिन्होंने एक चौके-छक्के से सजी पारी खेलने के बाद उसी जगह पर मिचेल को कैच थमा दिया. इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अनमोलप्रीत सिंह एक गेंद टिक सके और देशपांडे के तीसरे शिकार बने. इस तरह 40 पर हैदराबाद के तीन विकेट गिर गए. मार्करम और नीतीश रेड्डी (15) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों रनगति नहीं बढ़ा सके. इस दबाव में रेड्डी बिखर गए और रवींद्र जडेजा की गेंद को उड़ाते हुए एमएस धोनी के हाथों लपके गए.
मार्करम-क्लासन सब रहे नाकाम
मार्करम भी रनों को तेज नहीं कर सके और चार चौकों से 32 रन बनाने के बाद मथिशा पथिराना की एक जबरदस्त यॉर्कर पर बोल्ड हो गए. हेनरिक क्लासन का बल्ला भी खामोश रहा और वे 21 गेंद में 20 रन बनाकर पथिराना के दूसरे शिकार बने. इससे हैदराबाद ने 117 पर छह विकेट गंवा दिए. शार्दुल ठाकुर ने अब्दुल समद (19) की पारी का अंत किया. कप्तान पैट कमिंस (5) देशपांडे के चौथे शिकार बने और मिचेल ने उनका कैच लिया. कीवी खिलाड़ी का यह इस मैच में चौथा कैच रहा. शाहबाज अहमद (7) मुस्तफिजुर रहमान की गेंद को उड़ाते हुए मिचेल को पांचवां कैच दे बैठे. फिर उनादकट को आउट कर उन्होंने हैदराबाद को समेट दिया.
गायकवाड़-मिचेल का तूफानी खेल
चेन्नई ने बैटिंग का न्योता मिलने पर अजिंक्य रहाणे को तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार के हाथों गंवा दिया. इस अनुभव बल्लेबाज का आईपीएल 2024 में खराब खेल जारी रहा और वे बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शाहबाज अहमद के हाथों लपके गए. लेकिन गायकवाड़ और मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों को बेअसर कर दिया. दोनों ने बिना कोई जोखिम लिए सिंगल-डबल्स के साथ चौके बटोरकर दबाव बनाया. इससे 10.5 ओवर में स्कोर 100 के पार हो गया. इस बीच गायकवाड़ ने तीसरी फिफ्टी ठोकी जो 27 गेंद में पूरी हुई. मिचेल ने भी रनों का सूखा खत्म किया और अपना पहला आईपीएल पचासा ठोका. उन्होंने 29 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पूरा किया. हालांकि वे लंबा नहीं खेल सके और जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 32 गेंद में सात चौकों व एक छक्के से 52 रन बनाए.
दुबे ने आखिरी ओवर्स में बिखेरा जादू
शिवम दुबे को शुरू में कुछ वक्त लगा. उन्होंने पहला सिक्स नौवीं गेंद पर लगाया लेकिन इसके बाद उन्हें रोकना हैदराबाद के लिए नामुमकिन सा हो गया. उन्होंने केवल एक चौका लगाया और चार छक्के ठोककर 20 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी खेली. गायकवाड़ के पास इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाने का मौका था. लेकिन 90 रन के बाद वे धीमे पड़ गए और 98 के स्कोर पर नटराजन की गेंद को उड़ाते हुए नीतीश रेड्डी को कैच दे बैठे. उनकी पारी में 10 चौके व तीन छक्के शामिल रहे. धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए आए और उन्होंने दो गेंद में एक चौके से पांच रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से भुवी, नटराजन और उनादकट को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें
'हम बीच टूर्नामेंट रोना नहीं रो सकते', केकेआर के कोच ने IPL 2024 के बीच क्यों दिया ऐसा बयान?