आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है. इसमें हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने इस मैच में एक बदलाव किया है और मयंक मार्कंडे को बाहर किया है. कमिंस ने कहा कि वे एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाएंगे. ऐसे में बैटिंग में अनमोलप्रीत सिंह आ सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कोई बदलाव नहीं किया. वे बॉलिंग में शार्दुल को ला सकते हैं.
ADVERTISEMENT
कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वे हर मैच में पहले बॉलिंग करना चाहते थे लेकिन टॉस हार जा रहे थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां पर ओस गिरेगी. गायकवाड़ ने कहा कि वे पहले बैटिंग से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बड़े रन बनाकर हैदराबाद को दबाव में लाना चाहेंगे. उन्होंने पिछले मैचों में हार को लेकर कहा कि पावरप्ले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली और बॉलिंग में कुछ अहम मौकों पर गलतियां कर बैठे.
CSK vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और हैदराबाद इस सीजन में पहले भी खेल चुके हैं तब कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने बाजी मारी थी. वह मैच हैदराबाद में खेला गया था. तब चेन्नई ने पहले बैटिंग की थी और 165 रन बनाए थे लेकिन उसे छह विकेट से हार मिली थी. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 20 मैच खेले गए और इनमें से 14 में चेन्नई जीती है. छह बार हैदराबाद को कामयाबी मिली है.
आईपीएल 2024 में हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उसने आठ में से पांच जीते हैं और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. चेन्नई के खेल में कंसिस्टेंसी की कमी दिखी है. उसने आठ में से चार ही मैच जीत है और वह छठे नंबर पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, मोईन अली शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
इंपेक्ट प्लेयर्स: समीर रिजवी, मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, शेख राशिद, शार्दुल ठाकुर.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इंपेक्ट प्लेयर्स: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, वाशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल
ADVERTISEMENT