DC vs RR, Yuzvendra Chahal : भारत के धाकड़ लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल का जहां हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में चयन हुआ. इसके साथ ही चहल ने अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को क्रीज में घुटने के बल गिराकर अपने टी20 करियर के 350 विकेट भी पूरे कर डाले. जिसके साथ ही चहल अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट में इस मुकाम को पाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
चहल की गेंद के आगे गिर पड़े ऋषभ पंत
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने कुछ मैचों पहले ही आईपीएल इतिहास के 250 विकेटों के मुकाम को हासिल किया था. इसके बाद वह टी20 में 350 के मुकाम से एक विकेट दूर थे. लेकिन चहल को पिछले दो मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला तो इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके कप्तान ऋषभ पंत के रूप में अपने करियर का 350वां विकेट हासिल किया. पारी के 14वें ओवर में चहल जब गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने क्रीज में बैठकर लेग साइड की तरफ शॉट खेला और उनका बैलेंस बिगड़ने से गेंद हवा में गई जबकि पंत क्रीज में गिर पड़े. दूसरी तरफ ट्रेंट बोल्ट ने शानदार कैच लपकी और इसके साथ ही चहल ने इतिहास रच डाला. जबकि पंत 13 गेंदों में एक छक्के से 15 रन बनाकर चलते बने.
चहल ने किया बड़ा करिश्मा
अब पंत का विकेट लेने के साथ ही चहल ने अपने टी20 करियर के 301वें मैच में 350 विकेट का मुकाम हासिल किया और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बने. जबकि इस लिस्ट में सबसे अधिक 625 टी20 विकेटों के साथ ड्वेन ब्रावो सबसे ऊपर हैं और उसके बाद राशिद खान 572 विकेटों के साथ शामिल हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में 350 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चहल दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट :-
गेंदबाज | विकेट |
ड्वेन ब्रावो | 625 विकेट |
राशिद खान | 572 विकेट |
सुनील नरेन | 549 विकेट |
इमरान ताहिर | 502 विकेट |
शाकिब अल हसन | 482 विकेट |
आंद्रे रसेल | 443 विकेट |
वहाब रियाज़ | 413 विकेट |
लसिथ मलिंगा | 390 विकेट |
सोहेल तनवीर | 389 विकेट |
क्रिस जॉर्डन | 368 विकेट |
युजवेंद्र चहल | 350 विकेट |
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 : KKR को प्लेऑफ से पहले मिली बड़ी राहत, मां की बीमारी के बाद टीम से जुड़ने को तैयार से धुआंधार बल्लेबाज, खुद किया ऐलान
T20 World Cup 2024 : सूर्यकुमार, कोहली और रोहित नहीं बल्कि भारत के इन दो धुरंधर को रवि शास्त्री ने चुना वर्ल्ड कप के मैच विनर, बताया नाम और वजह