मुंबई इंडियंस की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद हार्दिक पंड्या की मुंबई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की. अब अगले मुकाबले में पंड्या के सामने विराट कोहली की चुनौती है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 11 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होगी. इस महामुकाबले से पहले पंड्या भजन कीर्तन में डूबे हुए नजर आए.
ADVERTISEMENT
हार्दिक के बड़े भाई और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार क्रुणाल पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पंड्या ब्रदर्स मिलकर भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं. पूरा परिवार भगवान की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया. पंड्या इससे पहले सोमनाथ मंदिर भी दर्शन करने गए थे, जिसके बाद वो दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरे और पहली जीत हासिल की. अब वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले भजन कीर्तन में डूबे हुए नजर आए.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो लगातार तीन हार के बाद पंड्या की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही थी. पंड्या को फ्रेंचाइजी ने गुजरात से ट्रेड करके रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाया था. जिस पर काफी बवाल भी मचा. इसके बाद पंड्या भी अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए थे. मुंबई ने अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के हाथों 62 रन से गंवा दिया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन, राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया था. लगातार तीन हार के बाद वानखेड़े में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 29 रन से जीत हासिल की थी. पंड्या की नजर अब जीत के इस सिलसिले को बराकरार रखने की है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, PBKS vs SRH के मैच में बने नए कीर्तिमान
PBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार जीत के बाद बोल गए कड़वी बात, फीकी मुस्कान से बोले- गेंदबाजों के लिए…
ADVERTISEMENT