IPL 2024 : हार्दिक पंड्या लगातार तीन हार से परेशान होकर पहुंचे भोले के दरबार, क्या अब चमकेगी मुंबई इंडियंस की किस्मत? देखें Video

IPL 2024, Hardik Pandya : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले गुजरात में भोले की शरण में नजर आए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या.

Profile

Shubham Pandey

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा करते हार्दिक पंड्या

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा करते हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024, Hardik Pandya : भोले की शरण में पहुंचे हार्दिक पंड्या

IPL 2024, Hardik Pandya : क्या अब मुंबई इंडियंस को मिलेगी जीत ?

IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन मुंबई इंडियंस और उनके नए कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए अभी तक कुछ ख़ास नहीं गया है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद चारों तरफ मुंबई के फैंस हार्दिक पंड्या को न सिर्फ ट्रोल कर रहे हैं बल्कि उन्हें काफी कुछ सुना भी रहे हैं. लेकिन अब विपरीत समय में हार्दिक पंड्या भोले की शरण में पहुंचे और उनका दमदार वीडियो सामने आया है. जिससे माना जा रहा है कि अब मुंबई इंडियंस की किस्मत पलट सकती है.

 

तीन हार के बाद कप्तान बदलने की उठी मांग 


दरअसल, एक अप्रैल को मुंबई की टीम को राजस्थान रॉयल्स के सामने अपने घर में पहला मुकाबला बुरी तरह 6 विकेट से गंवाना पड़ा. इस तरह मुंबई को जैसे ही लगातार तीसरी हार मिली तो चारों तरफ हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को वापस मुंबई का कप्तान बनाए जाने की मांग उठने लगी. हालांकि मुंबई की फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पर भरोसा जताए रखा ओर आईपीएल के गैप में उनकी टीम के कप्तान हार्दिक पंडया गुजरात में पूजा अर्चना करते नजर आए.

 

गुजरात पहुंचे हार्दिक पंड्या 


हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन में मिलने वाल कुछ दिनों के गैप में गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पर शिव भवान की पूजा अर्चना के साथ आरती करते भी नजर आए. हार्दिक के भोले बाबा की शरण में जाने के बाद माना जा रहा है कि अब मुंबई इंडियंस की किस्मत पलट सकती है.

 


दिल्ली से अब होगा मुकाबला 


वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई के बारे में बात करें तो उनकी टीम लगातार तीन हार से अभी आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है. जबकि मुंबई को अब अपना चौथा मुकाबला घरेलू वानखेड़े के मैदान में रविवार यानि सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के सामने खेलना है. इस मैच में अब मुंबई की टीम जीत के साथ हर हाल में वापसी करना चाहेगी, अन्यथा उनके लिए आईपीएल 2024 काफी मुश्किल हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Ms Dhoni: 'मुझे पता है कि एमएस धोनी महान हैं लेकिन उनसे ये उम्मीद नहीं थी', पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान, माही पर साधा निशाना

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो…

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share